Garuda Purana: प्रतिदिन करें इन चीजों की पूजा, सुख-सौभाग्य से भर जाएगा जीवन
विष्णुरेकादशी गंगा तुलसीविप्रधेवन। असारे दुर्गसंसारे षट्पदी मुक्तिदायिनी।।
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान विष्णु: गरुड़ पुराण के इस श्लोक के अनुसार, रोजाना स्नान के बाद सुबह भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे हर काम में सफलता मिलेगी.
एकादशी व्रत: गरुड़ पुराण में सभी व्रतों में एकादशी व्रत को श्रेष्ठ बताया गया है. शुभ फलों की प्राप्ति के लिए एकादशी का व्रत करें. साथ ही एकादशी के दिन से सबंधित नियमों का पालन करें.
तुलसी: भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है. इसलिए घर पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं और प्रतिदिन पूजा करें. तुलसी पूजन से नकारात्मकता दूर होती है और घर पर धन का अभाव नहीं रहता.
गाय: गाय को हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त है. शास्त्रों के अनुसार, गाय के शरीर के अलग-अलग अंगों पर देवताओं का वास बताया गया है. गौ माता के दर्शन और पूजन से पापकर्म दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
गंगा नदी: सभी नदियों में गंगा को देवी तुल्य माना गया है. इसलिए हमेशा ही मां गंगा की पूजा करें. इससे रोक-शोक दूर होते हैं.
पुरोहित: पुरोहित, पंडित या ज्ञानी व्यक्ति के सम्मान की बात भी गरुड़ पुराण में कही गई है. जो व्यक्ति पुरोहित या ज्ञानी लोगों का मजाक उड़ाते हैं, उनके कोई काम कभी सफल नहीं होते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -