एक्सप्लोरर
Garuda Purana: गरुड़ पुराण की ये बातें जान कभी नहीं करेगें गलत काम
Garuda Purana: गुरुड़ पुराण में सुखी जीवन जीने के कुछ नियम भी बताए गए हैं, कुछ ऐसी बताई गई हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए, ये दरिद्रता का कारण बनती है, साथ ही मां लक्ष्मी रूठ जाती है.
![Garuda Purana: गुरुड़ पुराण में सुखी जीवन जीने के कुछ नियम भी बताए गए हैं, कुछ ऐसी बताई गई हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए, ये दरिद्रता का कारण बनती है, साथ ही मां लक्ष्मी रूठ जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/721b79e48270306f6e6e8c6cab6044921714569536577499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गरुड़ पुराण
1/6
![गरुड़ पुराण के अनुसार अगर आप लंबी उम्र पाना चाहते हैं तो सुबह देर से उठने की आदत छोड़ दें. देर तक सोना सेहत के लिए हानिकारक है. इससे बीमारियां घेर लेती हैं. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/a621f29f349f3e202aebc9777272212dc3de0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गरुड़ पुराण के अनुसार अगर आप लंबी उम्र पाना चाहते हैं तो सुबह देर से उठने की आदत छोड़ दें. देर तक सोना सेहत के लिए हानिकारक है. इससे बीमारियां घेर लेती हैं. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता.
2/6
![अपने स्वार्थ के लिए भूलकर भी दूसरों को मानसिक या शारीरिक तौर पर हानि न पहुंचाएं. गुरुड़ पुराण में कहा गया है कि ऐसा करने वालों को जीवन में कभी सुख नहीं मिलता. धन छिन जाता है. प्रतिष्ठा पर दाग लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/3c4f8a1f12441615c9220ec58d942992e0c70.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने स्वार्थ के लिए भूलकर भी दूसरों को मानसिक या शारीरिक तौर पर हानि न पहुंचाएं. गुरुड़ पुराण में कहा गया है कि ऐसा करने वालों को जीवन में कभी सुख नहीं मिलता. धन छिन जाता है. प्रतिष्ठा पर दाग लगता है.
3/6
![गुरुड़ पुराण में बताया है कि श्मशान घाट पर चिता को अग्नि देने के बाद उससे दूर हो जाना चाहिए. क्योंकि मुर्दे के शरीर में जलते समय विषैले तत्व धुएं के साथ वातावरण घुल जाते हैं. ये वायरस आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. सांस लेने की तकलीफ हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/716ce3e194e5e737f5d8584e349ae8752f8c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुड़ पुराण में बताया है कि श्मशान घाट पर चिता को अग्नि देने के बाद उससे दूर हो जाना चाहिए. क्योंकि मुर्दे के शरीर में जलते समय विषैले तत्व धुएं के साथ वातावरण घुल जाते हैं. ये वायरस आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. सांस लेने की तकलीफ हो सकती है.
4/6
![किसी के साथ विश्वासघात करना गुरुड़ पुराण के अनुसार पाप की श्रेणी में आता है. कहते हैं ऐसा करने वाला नर्क भोगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/c01028db0553e5cbea4c3f3a7ec11c2172290.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी के साथ विश्वासघात करना गुरुड़ पुराण के अनुसार पाप की श्रेणी में आता है. कहते हैं ऐसा करने वाला नर्क भोगता है.
5/6
![गुरुड़ पुराण के अनुसार धनवान होकर भी हमेशा गरीबी या आर्थिक तौर पर कंजूसी का दिखावा करना अच्छी आदत नहीं मानी गई है. ऐसा करने वालों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और दरिद्रता का वास होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/d0e148e7836a2182ff599ed756940ff3594d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुड़ पुराण के अनुसार धनवान होकर भी हमेशा गरीबी या आर्थिक तौर पर कंजूसी का दिखावा करना अच्छी आदत नहीं मानी गई है. ऐसा करने वालों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और दरिद्रता का वास होता है.
6/6
![गरुड़ पुराण के अनुसार बासी मांस खाना जहर के समान माना गया है. पुराने मांस में या मांस के सूख जाने पर इसमें खतरनाक बैक्टारिया पनप जाते हैं. इसके सेवन से आपकी उम्र घटती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/2c329344057ead89253abc83f05c8cf9b7fed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गरुड़ पुराण के अनुसार बासी मांस खाना जहर के समान माना गया है. पुराने मांस में या मांस के सूख जाने पर इसमें खतरनाक बैक्टारिया पनप जाते हैं. इसके सेवन से आपकी उम्र घटती है.
Published at : 01 May 2024 08:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)