Gold Ring Benefits: सोने की अंगूठी दिलाती है धन और सम्मान लेकिन पहनने से पहले जान लें नियम
रत्न शास्त्र में ग्रह दोष, भाग्य वृद्धि और रोगों से मुक्ति पाने के लिए कई रत्न और धातुओं को धारण करने के लिए बताया गया है. सभी धातुओं में सोने को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोना बहुत ही मूल्यवान वस्तु है. सोने की अंगूठी पहनने से भाग्य खुल जाते हैं. सोने की अंगूठी धन और मान-सम्मान दिलाती है. सोना पहनने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. हालांकि इसके पहनने के कुछ खास नियम हैं.
अगर संतान नहीं होने की समस्या है तो आपको अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए. सोना धारण करने से राज पक्ष से सहयोग मिलता है. जिन लोगों में एकाग्रता की कमी हो उन लोगों कोभी तर्जनी अंगुली में सोना पहनना चाहिए.
मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि के लोगों के लिए सोना धारण करना उत्तम होता है. सर्-दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो कनिष्ठा अंगुली में सोना धारण करना चाहिए.
सोना पहनना शुभ फलदायी साबित होता है. सोना पहनने से इन राशि के लोगों को कर्ज से मुक्ति मिलती है और आय के नए रास्ते खुलने लगते हैं.
कहा जाता है कि सोना सोने को अपनी ओर आकर्षित करता है इसलिए गले में सोने की चेन धारण करनी चाहिए. शरीर के अलग-अलग अंगों में सोना पहनने का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोगों सोना भूलकर भी नहीं धारण करना चाहिए. इन लोगों को सोना नुकसान पहुंचा सकता है.
वहीं तुला और मकर राशि के जातकों को भी बहुत कम मात्रा में सोना पहनना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे और कोयला व्यापारियों को सोना धारण करने से बचना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -