Good Friday 2024: मार्च में किस दिन पड़ रहा है गुड फ्राइडे? जानें क्यों मनाते हैं यह दिन
गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन को प्रभु यीशु के बलिदान के रूप में याद किया जाता है. साल 2024 में गुड फाइडे मार्च के महीने में पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2024 में गुड फ्राइडे 29 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन ईसाई धर्म के लोग काले कपड़े पहनकर प्रेयर करते हैं.
गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. इसीलिए इस दिन को शोक के रूप में मनाया जाता है और यही कारण है कि इस दिन लोग काले कपड़े पहनते हैं.इस दिन ईसाई धर्म के लोग अपने पापों की क्षमा मांगते हैं.
प्रभु यीशु के मानवता की सेवा के लिए अपना बलिदान दिया था.गुड फ्राइडे को हॉली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है.प्रभु यीसू मसीह को सूली (क्रॉस) पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार यानी फ्राइडे का दिन था.
प्रभु यीशु को जब सूली पर चढ़ाया जा रहा था, तो उन्होंने इस दयालु वचन को लोग आज भी अपने जहन में रखते हैं. हे प्रभु इन्हें माफ करना क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं.
गुड फ्राइडे के तीन दिन के बाद प्रभु यीशु पुनर्जीवित हो गए और उस दिन रविवार का दिन , इसीलिए इस दिन को ईस्टर के रूप में मनाया जाता है. बाइबल में बताया गया है कि जब प्रभु यीशु को यातनाएं दी जा रही थी तो उनके समर्थक रो रहे थे, तो यीशु ने मुस्कुराकर अपने शिष्यों को कहां की वो इंसानियत के लिए पुन: वापस आएंगे. ईस्टर के दिन को इस चमत्कार के लिए याद किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -