Grahan Dosh: 2 दिन ग्रहण दोष का साया, इन 3 राशियों को बरतनी होगी बहुत सावधानी
आज यानि 12 फरवरी को चन्द्रमा सुबह 09:36 के बाद मीन राशि में रहेंगे. मीन राशि में पहले से ही राहु विराजमान हैं, चन्द्रमा–राहु की युति कुंडली में ग्रहण दोष का निर्माण करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रहण दोष का निर्माण तब होता है जब सूर्य या चंद्रमा के साथ राहु या केतु में से कोई एक ग्रह मौजूद हो. आज यानि 12 फरवरी के दिन चंद्रमा मीन राशि में सुबह 9.36 पर प्रवेश करेंगे जो 14 तारीख सुबह तक 10.43 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि में आज ग्रहण दोष के बनने से वर्कप्लेस पर पूर्ण मेहनत के साथ किए गए कार्यों से फायदा आपको नहीं मिल पाएगा. एम्प्लाइज जिन कार्यों को नहीं करना चाहेंगे उन कार्यों के लिए उन्हें न चाहते हुए भी समझौता करना पड़ सकता है.बिजनेस में आप अपनी हालत को लेकर आपके मन में थोड़ी बेचैनी रहेगी. कामकाज और थोड़ी उलझी हुई स्थितियां आपके सामने जरूर आएंगी. वर्कप्लेस पर विरोधियों द्वारा उत्पन्न की गई स्थितियों के कारणवश आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को आज ग्रहणदोष के बनने से बिजनेस में आपके कुछ निर्णय आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते है. पैसा उधार देने से बचें वरना उलझ सकता है.ग्रहण दोष के बनने से आपकी शादीशुदा लाइफ में कुछ रूकावटें आपको परेशान कर सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए आज ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में घाटा लग सकता है.बिजनेस में आपके कामकाज ज्यादा होने से मेहनत भी ज्यादा रहेगी. आपको कुछ टेंडर में कार्य के हिसाब से पैसा कम मिलेगा जिससे आप नराज होंगे. ग्रहणदोष के बनने से बिजनेस में टेंडर को लेकर आप कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे. पार्टनरशिप बिजनेस में इंवेस्ट करने के लिए टाइम अभी सही नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -