Gudi Padwa 2024 Muhurat: गुड़ी पड़वा 9 अप्रैल को, जानें मुहूर्त, इस दिन जरुर करें ये काम, सालभर बनी रहेगी सुख-समृद्धि
9 अप्रैल 2024 गुड़ी पड़वा के दिन सुबह 09.12 मिनट से दोपहर 01.58 मिनट तक बेहद शुभ मुहूर्त है. इस दौरान घर में सुंदर गुड़ी लगाकर उसका पूजन करें. ये गुड़ी विजय का प्रतीक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पर्व पर लोग अपने घर को आम के पत्तों की बंदनवार से सजाते हैं. रंगोली बनाते हैं. गुड़ी पड़वा के दिन घर में मीठी पूरन पोली, श्रीखंड बनाने, नीम के पत्ते खाने की परंपरा है. गुड़ी पूजन से सुख, समृद्धि और विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है.
इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी गुड़ी पड़वा से ही होती है. मान्यता है कि गुड़ी पड़वा के दिन सुंदरकांड, रामरक्षास्तोत्र और देवी भगवती के मंत्रों का जाप करने से सालभर हर क्षेत्र में सफलता मिलती है
गुड़ी पड़वा पर सूर्यदेव की विशेष पूजा आराधना की जा जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग गुड़ी पड़वा पर सूर्यदेव की उपासना करते हैं उन्हे आरोग्य, अच्छी सेहत और सुख- समृद्धि मिलती है.
गुड़ी पड़वा से मराठियों का नया साल शुरू होता है. दक्षिण भारत क्षेत्र में मान्यता है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ही वो दिन था जब भगवान श्री राम ने बालि का वध कर दक्षिण भारत के लोगों को मुक्त करवाया.
गुड़ी पड़वा से ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2081 शुरू होगा. इस नववर्ष के प्रथम दिन के स्वामी को पूरे साल का स्वामी माना जाता है. ऐसे में विक्रम संवत् 2081 के राजा मंगल देव और मंत्री शनि होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -