Gupt Navratri 2023 Totke: गुप्त नवरात्रि में शुक्रवार को कर लें ये एक काम, शत्रु कभी नहीं करेगा परेशान
संपत्ति के मामले में बार-बार कोर्ट कचहेरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही तो गुप्त नवरात्रि में शुक्रवार के दिन काली मंदिर में देवी के समक्ष दो मुखी घी का दीपक लगाकर ।। ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट ।। मंत्र का 3 माला जाप करें. इससे कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप करियर में मन मुताबिक सफलता नहीं मिल रही, विरोधी आड़े आ रहा है तो गुप्त नवरात्रि में शुक्रवार को माता काली को गुड़ का भोग लगाएं और फिर इसे गरीबों में बांट दें. मान्यता है इससे शत्रु शांत होगा.
घर में अशांति का माहौल है, आए दिन कोई न कोई दुर्घना का शिकार हो रहे हैं तो गुप्त नवरात्रि में मां काली को 11 नींबू की माला बनाकर अर्पित करें. रोजाना देवी के नर्वाण मंत्र का एक माला जाप करें. इससे टोने-टोटके का नाश होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती.
परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो शुक्रवार के दिन माता काली के चरणों में श्वेत अबीर अर्पित करें. मान्यता है कि मां काली की कृपा से इससे सेहत में जल्द सुधार हो सकता है.
मांगलिक कार्य करने से पहले बार-बार अड़चने आ रही है तो गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि पर नौ कन्याओं को मखाने की खीर खिलाएं. इसके पश्चात, दक्षिणा देकर पैर छुएं और आशीर्वाद प्राप्त करें. समस्ता विघ्न दूर हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -