Guru Chandal Yog: गुरु चांडाल योग कब से बन रहा है?, जानें आपकी राशि पर क्या होगा इसका प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की दशा और गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. राहु और गुरु जब एक साथ आ जाते हैं तो गुरु चांडाल योग का निर्माण होता है. 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे जहां राहु पहले से ही मेष राशि में मौजूद हैं. इन दोनों ग्रहों की युति से गुरु-चांडाल योग बनेगा. आइए जानते हैं कि सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- गुरु-चांडाल योग का निर्माण आपकी ही राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है. इसके प्रभाव से आपकी शारीरिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा आपके सामाजिक संबंधों पर भी इस योग का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आपके मानन-सम्मान में कमी आएगी.
वृषभ- इस योग से आपके आर्थिक जीवन में उतर-चढ़ाव आ सकता है. इस दौरान निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा जातकों को पारिवारिक जीवन में भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन- इस योग के फलस्वरूप मिथुन राशि के जातकों को अपने भाई-बहनों के साथ संबंधों में कोई परेशानी आ सकती है. जो लोग बिजनेस या राजनीति से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक चुनौतियां लेकर आया है. इस दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के बनते हुए कार्यों में रुकावट पैदा होने के संकेत हैं. इस दौरान आपको घरेलू विवादों का सामना करना पड़ सकता है और इसके कारण आपके जीवन में तनाव बढ़ने के आसार हैं.
कन्या- गुरु चांडाल योग में आपको यात्रा करते वक्त सावधान रहने की जरूरत होगी. आपके परिवार में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि घर में झगड़े और कलह से दूर रहें.
तुला- तुला राशि के जातकों को पर इस योग का मानसिक रूप से प्रभाव पड़ेगा. आप किसी अनैतिक कार्यों में भी लिप्त हो सकते हैं. इस राशि के जातकों का अपने बड़े भाई के साथ विवाद हो सकता है.
वृश्चिक- गुरु चांडाल योग का सबसे अधिक प्रभाव वृश्चिक वालों के करियर पर पड़ेगा. ऑफिस में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
धनु- धनु राशि के जातकों को इस अवधि में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. इसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धनु राशि के जातक पारिवारिक मुद्दों के कारण कुछ तनाव में आ सकते हैं.
मकर- इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता होगी. इसके अलावा गुरु चांडाल योग में आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को इस अवधि में आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपकी आय में भी कमी आ सकती है. अगर किसी व्यापार में जुड़े हैं तो इसमें भी आपको नुकसान होने का अंदेशा है.
मीन- इस दौरान आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं. अगर आपको कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो हो सकता है कि इसका फैसला आपके पक्ष में ना आए. इसके दौरान आपको अपने माता-पिता के सेहत का भी खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -