Guru Margi 2022: गुरु 24 नवंबर को होंगे मार्गी, ये अवधि इन राशियों के लिए होगा भारी, इन उपाय से होगा बचाव
वृश्चिक राशि: गुरु के मार्गी होने तक इन जातकों को धन संबंधी कार्यों में अधिक सजग रहने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. इस अवधि में संयम बरतने की जरूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि: गुरु मार्गी के असर से मेष राशि वालों की सेहत ख़राब हो सकती है इस लिए इन्हें सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी भी काम केलिए कोई फैसला जल्दी में न करें.
सिंह राशि: इस अवधि में सिंह राशि के जातकों को ऑफिस / कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. अनावश्यक खर्च करने से बचें.
बृहस्पति ग्रह शांति मंत्र: देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम। बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।
ऐसे करें गुरु को मजबूत: कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करें और पीली चीजों का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -