Guru Nanak Jayanti 2023: गुरू नानक जयंती किस दिन, जानें सही डेट और इस पर्व से जुड़ी खास बातें
कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सिखों के पहले गुरू गुरू नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया जाता है. इस साल 2023 में 27 नवंबर, 2023 सोमवार के दिन गुरू नानक जयंती मनाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरू नानक जंयती के दिन को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरूद्वारों में जाते हैं सेवा करते हैं और गुरू के नाम का प्रसाद लंगर के रुप में खाते हैं.
सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देव जी ने इक ओंकार का नारा दिया. जिसका अर्थ है ईश्वर एक है. इक ओंकार सिख धर्म के मूल दर्शन का प्रतीक है, जिसका अर्थ है 'परम शक्ति एक ही है'.
गुरू नानक देव जी ने सिख समुदाय की नींव रखी थी. इसीलिए सिखों के पहले गुरू कहे जाते हैं. गुरु नानक देव जी का असली नाम 'नानक' था. उनको उप नाम बाबा नानक था. नानक देव जी के भक्त उनको नानक, बाबा नानक, नानक देव जी कह कर संबोधित करते थे.
इसीलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन, गंगा स्नान के दिन गुरू नानक जन्मदिवस या गुरू नानक जयंती के रूप में मानाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -