एक्सप्लोरर
Guru Nanank Jayanti 2023: गुरु नानक जयंती अवसर पर जानें गुरु नानक देव जी के जीवन की 10 बड़ी बातें
Guru Nanank Jayanti 2023: गुरू नानक जयंती के अवसर पर जानें सिखों के पहले गुरू नानक देव जी के 10 अनमोल वचन.

गुरुनानक जी के अनमोल वचन
1/10

गुरु नानक देव ने ही इक ओंकार का नारा दिया था और कहा था सबका पिता वही है इसलिए सभी से प्रेम करना चाहिए.
2/10

लोगों को प्रेम, एकता, समानता और भाईचारा का संदेश देना चाहिए.
3/10

हमे कभी भी किसी दूसरे का हक नहीं छीनना चाहिए. मेहनत और सच्चाई से गरीबो और जरुरतमंदो की मदद करनी चाहिए.
4/10

हमेशा लोभ का त्याग करना चाहिए और मेहनत कर सही तरीकों से धन कामना चाहिए.
5/10

गुरु नानक देव पुरुष और स्त्री को हमेशा बराबर मानते थे उनके अनुसार कभी भी महिलाओं का अनादर नहीं करना चाहिए.
6/10

हमेशा लोभ का त्याग करना चाहिए और मेहनत कर सही तरीको से धन कामना चाहिए.
7/10

अंत काल नारायण सिमरे ऐसी चिंता में जो मरे भक्त त्रिलोचन जे नर मुक्त पीताम्बर मंगे हृदय बसे
8/10

जब आप किसी की सहायता करते हैं तो भगवान आपकी मदत करता है. हमेशा दूसरों की सहायता के लिए आगे रहो.
9/10

मेहनत और ईमानदारी से काम करके उसमे से जरूरतमंद को भी कुछ देना चाहियें.
10/10

कर्म भूमि पर फल के लिए कर्म सबको करना पड़ता है. ईश्वर तो लक़ीरें देते हैं पर रंग हमको भरना पड़ता है.
Published at : 25 Nov 2023 01:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
