May Panchak 2024: आज से पंचक शुरू, 5 दिन बहुत संभलकर रहें, जानें कौन से काम करने की है मनाही
अगर आप कोई शुभ कार्य जैसे मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि की सोच रहे हैं तो भूलकर भी 6 मई से पहले ये काम न करें. अभी पंचक चल रहें. पंचक 2 मई से 6 मई 2024 तक रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र के अनुसार सारे पंचक अशुभ नहीं होते. इस बार पंचक गुरुवार से शुरू हुए हैं. गुरुवार से शुरू होने वाले पंचक दोष रहित होते हैं. हालांकि एहतियात के तौर पर इस दौरान में कुछ कामों को नहीं करना चाहिए.
पंचक काल को अशुभ माना जाता है. इस दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा, निवेश, नए कार्य की शुरुआत, घर की छत डलवाना, चार पाई, बिस्तर बनवाना आदि मना किए जाते हैं. इन कामों को करने से उसमें बाधाएं आती है.
पंचक काल में यदि किसी इंसान की मौत हो जाए तो उसकी मृत्यु के बाद घर-परिवार के सदस्यों या फिर उस क्षेत्र के लोगों पर भी संकट मंडराने लगता है. इसलिए इस दौरान शव के साथ पांच आटे के पुतले भी जलाए जाते हैं ताकि पंचक दोष खत्म हो.
जब चंद्रमा शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, धनिष्ठा, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र के चार पदों पर गोचर करता है तो इसे पंचक कहा जाता है. अभी चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में है. पांच दिन में चंद्रमा इन नक्षत्रों से गुजरता है.
धनिष्ठा नक्षत्र में आग लगने का भय रहता है., शतभिषा नक्षत्र में वाद-विवाद होने के योग बनते हैं,पूर्वाभाद्रपद रोग कारक नक्षत्र है यानी इस नक्षत्र में बीमारी होने की संभावना सबसे अधिक होती है. उत्तरा भाद्रपद में धन हानि के योग बनते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -