Guruwar Rules: गुरुवार को किए ये काम बनाते हैं कंगाल, जान लीजिए इस दिन क्या नहीं करें
गुरुवार के दिन किए पूजा-व्रत से ज्ञान, बल, सुख और यश की प्राप्ति होती है. वहीं गुरुवार के दिन पूजा-अर्चना के साथ ही कुछ नियमों का भी पालन करना पड़ता है. इससे धन के योग बनते हैं और बृहस्पति ग्रह शांत होते हैं. इसलिए गुरुवार के दिन ऐसा कोई काम न करें, जिसे शास्त्रों में वर्जित माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाल कटवाना: गुरुवार के दिन बाल-दाढ़ी, नाखुन आदि कटवाने से बचना चाहिए. गुरुवार के दिन इन कार्यों को निषेध माना गया है. ऐसा करने से ना सिर्फ घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ती है. बल्कि इसका नकारात्मक प्रभाव सेहत, संतान सुख आदि पर भी पड़ता है.
बाल धोना: दैनिक जीवन से जुड़े ऐसे कई काम हैं, जिसे गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए. इन्हीं में एक है बाल धोना. महिलाओं को गुरुवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए. स्नान करने के लिए भी साबुन-शैम्पू के बजाय केवल सादे पानी का इस्तेमाल करें.
केला खाना: गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इस दिन केले वृक्ष की पूजा होती है. मान्यता है कि, इस वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. यदि आप गुरुवार के दिन पूजा करते हैं या व्रत रखते हैं तो भूलकर भी इस दिन केला न खाएं. ऐसा करने से धन-संपत्ति का नुकसान होता है.
लेन-देन: गुरुवार के दिन धन से जुड़ा किसी तरह का लेन-देन नहीं करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है. वहीं मान्यता यह भी है कि, गुरुवार के दिन यदि आप किसी को धन देते हैं तो वापस मिलने में परेशानी होत है. इसलिए इस दिन धन का लेन-देन सोच-समझकर और जरूरत पड़ने पर ही करें.
पोछा लगाना: गुरुवार के दिन घर पर पोछा लगाना भी वर्जित माना जाता है. साथ ही इस दिन घर के जाले भी साफ नहीं करन चाहिए. ऐसा करना धार्मिक दृष्टि से अशुभ होता है. इसके साथ ही गुरुवार को साबुन-सर्फ से कपड़े भी नहीं धोने चाहिए. गुरुवार को किए इन कामों से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और इसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -