Halloween 2023: हैलोवीन आज, क्यों मनाया जाता है ये दिन, क्या है भूतिया गेटअप का राज
आज मनाया जा रहा है हैलोवीन. हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. इश दिन लोग भूतिया गेटअप में घूमते हैं और एक दूसरे को ट्रिक और ट्रीक (Trick or Treat) कहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम देशों में मनाया जाने वाले ये फेस्टिवल अब भारत में तेजी से लोगों को लुभा रहा है. इस दिन आत्माओं को डराने के लिए लोग भूतियां गेटअप में नजर आते हैं.
मान्याताओं की मानें तो इस दिन मरे हुए लोगों की आत्माएं धरती पर प्रकट होती है और जीवित लोगों के लिए परेशानी खड़ी करती है. इसीलिए बुरी आत्माओं को डराने के लिए लोग भूतियां कॉस्ट्यूम में नजर आते हैं.
हर जगह आग जलाना और उसमें मरे हुए जानवरों की हड्डियां फेंकी जाती हैं.कद्दू में कैंडिल जाकर आत्माओं को रास्ता दिखाया जाता है, या घर के बाहर लटका दिया जाता है, ताकि बुरी आत्माएं घर में प्रवेश ना कर पाएं.
इस दिन को ईसाई समुदाय में 31 अक्टूबर को सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन माना जाता है. वहीं अगले दिन से नए वर्ष की शुरुवात होती है. 1 नंवबर को ऑल सेंट्स डे कहा जाता है.ऑल सेंट्स डे के एक दिन पहले यानि ईव पर हैलोवीन ईव मनाई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -