Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hanuman Jayanti 2024: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में हनुमान जन्मोत्सव की आज धूम है. हनुमान जयंती के मौके पर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन और पूजा कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिहाजा सुबह से ही सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन का दौर शुरू हो चुका है दूरदराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु कहते हैं कि राम नगरी आने पर अगर हनुमानगढ़ी पर दर्शन न किया तो फिर वह दर्शन अधूरा माना जाता है.
हनुमान जी को शिव जी का रुद्रावतार माना गया है.उनका जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था इसलिए इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाए जाने की प्रथा है.
हनुमान जी के जन्म स्थान और जन्मतिथि को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं कुछ मान्यताएं हैं कि हनुमान जी का जन्म कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी यानी दीपावली के 1 दिन पहले हुआ था जो अयोध्या में मुख्यता मनाया जाता है.
राम जी नगरी अयोध्या में हनुमान जन्मोत्सव छोटी दीपावली के 1 दिन पहले मनाया जाता है.
इस बात का जिक्र वाल्मीकि जी ने रामायण में भी किया है वहीं कुछ लोग बजरंगबली का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि को भी मानते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -