Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी
![Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/e4dfa376c9515f521e9e6da6851e438d682da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
राजस्थान के चूरू में सालासर बालाजी का सिद्ध मंदिर है. यहां हनुमान जी की दाड़ी और मूंछ वाली प्रतिमा है. यह मूर्ति एक किसान को खेत में मिली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/ccf60bef6d50414699d022a219edb5fbd49fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हनुमान मंदिर, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) - ये मंदिर किले से सटा है. यहां हनुमान जी की मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में है.जब बारीश में बाढ़ आती है तो मंदिर में पानी भर जाता है. तब मूर्ति को कहीं ओर ले सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं.
![Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी Hanuman Ji: देश में हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/34ec4a6aeffa57ce299a3c4514a668e4e70ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान दौसा - मेहंदीपुर बालाजी में ऊपरी बाधाओं के निवारण के लिए यहां लोगों की बहुत भीड़ लगती है. मान्यता है कि यहां आने वालों के हर संकट बजरंगबली दूर करते हैं.
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पास पर्वतमाला के मध्य में मौजूद हनुमान जी के इस मंदिर में मूर्ति के ठीक ऊपर दो कुंड हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं. उनमें से पानी बहता रहता है. इस धारा का जल मूर्ति के ऊपर से बहता है इसीलिए, इसे हनुमान धारा कहते हैं.
कर्नाटक के हंपी शहर में हनुमान मंदिर स्थिति है. इन्हें यंत्रोद्धारक हनुमान कहा जाता है. यही क्षेत्र प्राचीन किष्किंधा नगरी है. कहा जाता है कि श्रीराम जी पहली बार हनुमान जी से हंपी में ही मिले थे.
श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर, सारंगपुर (गुजरात) - यह मंदिर स्वामीनारायण सम्प्रदाय का एकमात्र हनुमान मंदिर है. मान्यता है यहां बजरंगबली की बेहद प्रतिष्ठित मूर्ति है. यहां आने वालों की मुरादें खाली नहीं जाती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -