New Year 2023: नया साल शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये चीजें, साल भर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
साल 2023 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. हर किसी की इच्छा होती है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए. नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपके घर में कोई खराब, रुकी या बंद घड़ी पड़ी है तो नए साल से पहले इसे घर से हटा दें. घर में बंद घड़ी रखना अशुभ माना जाता है. नए साल की शुरुआत शुभ चीजों से करनी चाहिए
घर में कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी बहुत दिनों से ऐसे ही रखी है तो नए साल से पहले इसे घर से बाहर निकाल दें. खराब फर्नीचर घर में दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा लाता है घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना चाहिए.
घर में पुराने या टूटे जूते-चप्पल पड़े हैं तो निकाल बाहर करें. ये चीजें घर में कंगाली लाती हैं. नए साल के आगमन से पहले ऐसी चीजें घर से हटा दे ताकि घर में मां लक्ष्मी का वास हो सके.
घर में लगा कांच या खिड़की- दरवाजे के कांच टूटे गए हों तो उन्हें तुरंत हटा दें. टूटे कांच घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है. ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं.
घर में भगवान की खंडित मूर्तियां या फटी तस्वीरें कभी भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी प्रतिमाएं दुर्भाग्य का कारण बनती हैं. नए साल से पहले इन्हे मंदिर में रख आएं और घर में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करें.
घर में बिजली के स्विच बोर्ड या, बल्ब, ट्यूबलाइट खराब पड़े हैं तो नए साल से पहले इन्हें बदलवा कर ठीक करा लें. इन चीजों के खराब होने से घर में अंधकार और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं.
अगर कोई बर्तन टूट गया है तो उसे भी नए साल की शुरुआत से पहले हटा दें. घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन नहीं होना चाहिए. ये घर में अशुभता लाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -