एक्सप्लोरर
New Year 2023: नए साल पर अपनी राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े, पूरे साल रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा
Lucky Colors For 2023: नए साल को खुशहाल बनाने के लिए लोग तरग-तरह के तरीके आजमाते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल पर अपनी राशि के अनुसार आप किस रंग के कपड़े पहन सकते हैं.
![Lucky Colors For 2023: नए साल को खुशहाल बनाने के लिए लोग तरग-तरह के तरीके आजमाते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल पर अपनी राशि के अनुसार आप किस रंग के कपड़े पहन सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/1fcca9991c34761795a989a88f7d9a571672465269931343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नए साल के पहले दिन राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े
1/13
![नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है. हर किसी की ख्वाहिश है कि साल 2023 उसके जीवन में सुख-समृद्धि और कामयाबी लेकर आए. नए साल को खुशहाल बनाने के लिए लोग तरग-तरह के तरीके आजमाते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल पर अपनी राशि के अनुसार किस रंग के कपड़े पहनें जिससे पूरे साल आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/475fae6921e4de37452e8e0739858973b6527.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है. हर किसी की ख्वाहिश है कि साल 2023 उसके जीवन में सुख-समृद्धि और कामयाबी लेकर आए. नए साल को खुशहाल बनाने के लिए लोग तरग-तरह के तरीके आजमाते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल पर अपनी राशि के अनुसार किस रंग के कपड़े पहनें जिससे पूरे साल आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.
2/13
![मेष- मेष राशि के जातकों को 1 जनवरी को लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. इससे आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इस दिन भूलकर भी काले रंग का कोई भी कपड़ा न पहनें वरना आपको इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/d036572f276b9d0b84360d8ecf82572d41a76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष- मेष राशि के जातकों को 1 जनवरी को लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. इससे आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इस दिन भूलकर भी काले रंग का कोई भी कपड़ा न पहनें वरना आपको इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
3/13
![वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को 1 जनवरी के दिन सफ़ेद, गुलाबी या क्रीम रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपके जीवन में पूरे साल सुख-शांति बनी रहेगी.भूल से भी इस दिन लाल रंग के कपड़े न पहनें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/28614f29ac50bcc24c8d23e5184762a869db4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को 1 जनवरी के दिन सफ़ेद, गुलाबी या क्रीम रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपके जीवन में पूरे साल सुख-शांति बनी रहेगी.भूल से भी इस दिन लाल रंग के कपड़े न पहनें.
4/13
![मिथुन- इस राशि के जातकों को साल के पहले दिन हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और साथ ही किस्मत भी चमकेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/e5be359fc825c483f18c5d6c2f2d0a47e89f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन- इस राशि के जातकों को साल के पहले दिन हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और साथ ही किस्मत भी चमकेगी.
5/13
![कर्क- नए साल के पहले दिन कर्क राशि के जातकों को पीले और हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपके सारे रुके हुए कामों में प्रगति आएगी और आपको सफलता भी मिल सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/b4d54efba8a782663324bd1f36ad8644a1df8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क- नए साल के पहले दिन कर्क राशि के जातकों को पीले और हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपके सारे रुके हुए कामों में प्रगति आएगी और आपको सफलता भी मिल सकती है.
6/13
![सिंह- सिंह राशि के जातकों को नए साल पर लाल, केसरिया, पीले, सुनहरे और सफ़ेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपको माता लक्ष्मी का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/79f46289044a36b33a0866b4d76df79d14ab5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह- सिंह राशि के जातकों को नए साल पर लाल, केसरिया, पीले, सुनहरे और सफ़ेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपको माता लक्ष्मी का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होगा.
7/13
![कन्या- कन्या राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन हल्के नीले, हल्के गुलाबी या हरे रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए. किसी भी रूप में इस दिन लाल रंग धारण करने से बचें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/0a7998ef718a39f694a15a9484e629f1bf153.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या- कन्या राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन हल्के नीले, हल्के गुलाबी या हरे रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए. किसी भी रूप में इस दिन लाल रंग धारण करने से बचें.
8/13
![तुला- तुला राशि के जातकों को 1 जनवरी को नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपको पुण्य फलों की प्राप्ति होगी. साथ ही सफलता के द्वार खुलेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि इस दिन काले, सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से बचें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/3aa88068ee024c360c406a4ca87979a96b2e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला- तुला राशि के जातकों को 1 जनवरी को नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपको पुण्य फलों की प्राप्ति होगी. साथ ही सफलता के द्वार खुलेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि इस दिन काले, सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से बचें.
9/13
![वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन लाल या मैरून रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. आपके लिए ये दोनों ही रंग शुभता लाएंगे. इस दिन हरे रंग के कपड़े न पहनें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/e4f393f38559640326de4711a3c376450f801.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन लाल या मैरून रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. आपके लिए ये दोनों ही रंग शुभता लाएंगे. इस दिन हरे रंग के कपड़े न पहनें.
10/13
![धनु- धनु राशि के जातकों के लिए साल के पहले दिन पीले या नारंगी रंग के कपड़े शुभ साबित होंगे. इससे सालभर आपके जीवन में ख़ुशियों का आगमन होता रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/31e3b09614106db52a578ef299969ffb60fe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए साल के पहले दिन पीले या नारंगी रंग के कपड़े शुभ साबित होंगे. इससे सालभर आपके जीवन में ख़ुशियों का आगमन होता रहेगा.
11/13
![मकर- मकर राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपकी सफलता के रास्ते में आने वाली बाधाओं का अंत होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/3b4e6d1285f88155372f9d30a9b4f65572c41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर- मकर राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपकी सफलता के रास्ते में आने वाली बाधाओं का अंत होगा.
12/13
![कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन नीले या बैंगनी रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. ये दोनों रंग आपके लिए शुभ साबित होंगे. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/2d70ac6edb3b799249373a4ceedee82569fb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन नीले या बैंगनी रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. ये दोनों रंग आपके लिए शुभ साबित होंगे. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
13/13
![मीन- मीन राशि जातकों को साल के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/96ac408e395f411ab132a48c2adeae042f9bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन- मीन राशि जातकों को साल के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी.
Published at : 31 Dec 2022 11:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)