Haritalika Teej 2024: हरतालिका तीज की पूजा का क्या है नियम, जानें ये व्रत क्यों रखा जाता है?
हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को रखा जाता है. साल 2024 में हरतालिका तीज 7 सितंबर में पड़ रही है. इस दिन भगवान शिव और माता-पार्वती की आराधना की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पर्व पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं और साथ ही कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं.
इस दिन महिलाएं व्रत करती हैं और विशेष रुप से सजती-संवरती हैं और हरतालिका तीज के दिन इस पर्व की कथा सुनी जाती है और निर्जला व्रत करती हैं. इस दिन पूजा के समय मां पार्वती का श्रृंगार करें, उनकी मूर्ति को सजाएं.
इस दिन भगवान शिव और माता-पार्वती के मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन ॐ नमः शिवाय’, ‘ॐ पार्वती नमः’ आदि मंत्रों का जाप करें.
इस दिन काले और नीले रंग के वस्त्र ना पहनें, इस दिन महिलाएं दिन के समय सोने से बचें, महिलाओं को इस दिन अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -