Hariyali Amavasya 2023: हरियाली अमावस्या पर है वृक्षारोपण का महत्व, लेकिन न लगाएं ये 5 पौधे वरना छा जाएगा संकट
हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण का खास महत्व होता है. इसलिए इस दिन लोग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए अपने घरों में पेड़-पौधे लगाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी पेड़-पौधे हैं, जिन्हें हरियाली अमावस्या पर लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि घर के लिए ये पेड़-पौधे अशुभ माने जाते हैं. इसलिए हरियाली अमावस्या पर इन पेड़-पौधों का अपने घर पर न लगाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीपल: पीपल को हिंदू धर्म में पूजनीय वृक्ष माना गया है और इसकी पूजा भी की जाती है. लेकिन घर पर पीपल का पेड़ कभी न लगाएं. इससे घर की नींव कमजोर होती है. वास्तु में भी पीपल वृक्ष को घर पर लगाना वर्जित माना गया है. आप मंदिर या किसी बड़े स्थान पर पीपल वृक्ष को लगा सकते हैं.
इमली: घर के लिए इमली के पेड़ को भी शुभ नहीं माना गया है. इमली के पेड़ में नकारात्मक शक्तियों का वास होत है. वास्तु के अनुसार, जिस घर पर इमली का पेड़ होता है वहां लोगों के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.
बेर: हरियाली अमावस्या के दिन अपने घर पर बेर फल के पेड़-पौधे को भी नहीं लगाएं. इसे घर के लिए शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि जहां बेर का पेड़ होता है, वहां नकारात्मकता ऊर्जा का प्रभाव तेजी से बढ़ता है. साथ ही घर पर बेर का पेड़ होना आर्थिक नुकसान का भी कारण बनता है.
मदार: मदार के पेड़ को भी घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए. मदार के पेड़ से सफेद रंग का दूध जैसा पदार्थ निकलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर ऐसा कोई भी पेड़ नहीं लगाना चाहिए,जिससे दूध जैसा कोई पदार्थ निकलता है. इसके साथ ही घर पर कांटेदार पौधे भी नहीं लगाना चाहिए. इसलिए हरियाली अमावस्या के दिन इस पौधे को लगाने से बचें.
मेहंदी: मेहंदी को घर के भीतर या बाहर कहीं भी नहीं लगाना चाहिए. कहा जाता है कि मेंहदी के पौधे में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है और जिस स्थान पर यह पौधा होता है, वहां तेजी से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -