Hariyali Amavasya 2023: हरियाली अमावस्या पर पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें जरुर करें ये 4 काम
हरियाली अमावस्या इस बार बहुत खास है क्योंकि इसी दिन सावन सोमवार का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में सुहागिनें ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी के जल से स्नान करें. व्रत रखकर शिवलिंग पर सफेद आंकड़े के फूल, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाएं. इसके बाद श्रीमदभ्गवद गीता का पाठ करें. पति की दीर्धायु के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाली अमावस्या की रात्रि यानी निशिता काल मुहूर्त में पूजा की थाली में कुमकुम से स्वास्तिक या ऊं बनाएं. उसपर महालक्ष्मी यंत्र रखकर विधिवत पूजा करें. मान्यता है ऐसा करने से घर में लक्ष्मी ठहर जाती है और धन की कभी कमी नहीं होती. इस बार हरियाली अमावस्या पर
सुहागिनों को हरियाली अमावस्या पर पीपल के वृक्ष की 7 परिक्रमा लगाकर जल अर्पित करना चाहिए. मान्यता है इससे पूर्वजों की आत्मा की शांति होती है और संतान सुख प्राप्त होता है.
धन-संपदा के लिए हरियाली अमावस्या की रात दीपदान करना चाहिए. इससे पितृदेव और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इस दिन गरीबों को अनाज का दान दें, इससे शनि देव भी प्रसन्न होते हैं
हरियाली अमावस्या पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. इस दिन तुलसी, नीम, पीपल, बेल या आंवेल के पौधे जरुर लगाएं. इससे घर में खुशहाली आती है, पति पर आने वाले संकटों का नाश होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -