Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर स्त्रियां राशि अनुसार करें ये काम, प्रसन्न होंगे शंकर-पार्वती
हरियाली तीज पर माता पार्वती और भगवान शंकर का आशीर्वाद पाने के लिए मेष राशि की स्त्रियां शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें. साथ ही भगवान शिव और मां पार्वती को रेशमी वस्त्र अर्पित करें और उन्हें पंचामृत का भोग लगाएं. पति-पत्नी में रिश्ते सुधरेंगे. अच्छा जीवनसाथी मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि की महिलाएं हरियाली तीज पर माता पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें और चुनरी पहनाएं. पांच सुहागिनों को हरी चूड़ियों का दान करें. इससे अखंड सौभाग्य मिलता है.
मिथुन राशि की स्त्रियां हरियाली तीज पर गौरा माता को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन का तिलक करें. खीर का भोग लगाएं. फिर इसे जरुरतमंदों में बांट दें.
कर्क राशि की महिलाएं व्रत के दिन माता पार्वती को इत्र और सफ़ेद फूल चढ़ाएं. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें और चीनी, दूध का दान करें. कहते हैं इससे पति को दीर्धायु का वरदान मिलता है.
सिंह राशि की स्त्रियां हरसिंगार के फूलों से माता पार्वती और शिव जी का श्रृंगार करें, शिव चालीसा का पाठ करें. मान्यता है इससे पति-पत्नी के रिश्तों में प्यार पढ़ता है.
शीघ्र विवाह के लिए कन्या राशि की स्त्रियां तीज पर रुद्राभिषेक करें. हल्दी मिला हुआ जल चढ़ाएं और स्त्रियों को मेहंदी भेट करें.
तुला राशि वाली सुहागिनें माता पार्वती को हरे रंग की साड़ी अर्पित करें. स्वंय भी हरा रंग पहनें, दुल्हन की तरह तैयार होकर शिव जी की पूजा करें. पूजा में पंचमेवा का भोग लगाएं. कहते हैं इससे सौंदर्य, सुख, सफलता मिलती है.
वृश्चिक राशि की महिलाएं तीज के दिन शिव जी को आंक का फूल, माता पार्वती को लाल फूल चढ़ाएं. सुहाग सामग्री दान करें मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.
धनु राशि की स्त्रियों को तीज पर केला दान करना चाहिए. शिव और माता पार्वती को भोग में हलवा अर्पित करें. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
मकर राशि की स्त्रियां तीज पर शिव जी और मां पार्वती के समक्ष एक-एक घी का दीपक जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें. गाय को हरि घास खिलाएं. इससे आर्थिक संकट दूर होता है.
कुंभ राशि वाली महिलाएं व्रत के दिन चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, महावर, बिछिया, आदि का दान करें. कहते हैं इससे ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते हैं.
मीन राशि की महिलाएं भगवान शिव और पार्वती को पीले रंग के वस्त्र और श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं. इससे मनचाहा वर पाने की इच्छा पूरी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -