Hariyali Teej 2023 Daan: हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं करें इन चीजों का दान, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन

हिंदू धर्म में विशेष दिन और व्रत-त्योहारों में दान देने का महत्व है. सुख-सौभाग्य और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज पर भी माता पार्वती और शिवजी की पूजा के बाद कुछ विशेष चीजों का दान करें. जानते हैं तीज पर किन चीजों का दान करना होता है शुभ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
श्रृंगार का सामान: सौभाग्य प्राप्ति के लिए हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं को सुहाग के सामान का दान जरूर करना चाहिए. साथ ही महिलाओं को खुद भी इस दिन सोलह श्रृंगार कर सजना-संवरना चाहिए.

वस्त्र : हरियाली तीज पर महिलाएं नए वस्त्र पहनकर पूजा-पाठ करती हैं. लेकिन इस दिन नए वस्त्र के दान का भी महत्व होता है. पूजा के बाद पुरोहित या किसी ब्राह्मण को नए वस्त्र का दान जरूर करें. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
चावल: हरियाली तीज पर अन्न दान के लिए आप चावल का दान कर सकते हैं. पूजा के बाद आपको चावल का दान जरूर करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता है और जीवन में सुख-संपत्ति की वृद्धि होती है.
गेहूं: हरियाली तीज पर गेहूं के दान को भी बहुत ही शुभ माना गया है. महिलाएं इस विशेष दिन पर गेहूं का दान जरूर करें. मान्यता है कि, हरियाली तीज पर किया गया गेहूं दान स्वर्ण दान के समान होता है.
फल: हरियाली तीज पर पांच तरह के फलों के दान का महत्व है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, इन फलों को आप उड़द या चने आदि किसी तरह के दाल के साथ ही दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -