Hariyali Teej 2023 Mantra: हरियाली तीज पर इन 5 खास मंत्रों से करें पूजा, अखंड सौभाग्य का मिलेगा वरदान
गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया, मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।। - हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाते हुए इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे देवी पार्वती सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद देती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः - सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए हरियाली तीज पर इस मंत्र को 108 बार जपें. ये बहुत शक्तिशाली मंत्र है इससे शिव-शक्ति दोनों प्रसन्न होते हैं.
अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः। - ये स्वयंवर कला पार्वती मंत्र है. हरियाली तीज पर पूजा में इस मंत्र का जाप करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. शिव समान पति मिलता है.
‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’ - लव मैरिज की चाहत रखने वाली लड़कियों को हरियाली तीज पर इस मंत्र से शिव जी की पूजा करनी चाहिए. ये उपाय मनचाहा जीवनसाथी दिलाने में कारगर है.
ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा। - पति की दीर्धायु, कार्य में तरक्की और सफलता के लिए सुहागिनें हरियाली तीज पर इस मंत्र का एक माला जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -