एक्सप्लोरर
Hartalika Teej 2023: हरतालिका कब है? जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले शुभ योग
Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज 18 सिंतबर 2023 को है. इस दिन शिव जी ने देवी पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकारा था. ये व्रत सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण है. जानें हरतालिका तीज का मुहूर्त, पूजा विधि

हरतालिका तीज 2023
1/6

हरतालिका तीज का व्रत शंकर-पार्वती को समर्पित है. कहते हैं पति की लंबी आयु, तरक्की और परिवार की खुशहाली के लिए ये व्रत बहुत महत्वपूर्ण है. कुंवारी लड़किया भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखती हैं.
2/6

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर 2023 को सुबह 11.08 मिनट से 18 सितंबर 2023 को 12.39 तक रहेगी. इस दिन प्रदोष काल पूजा के लिए पहला मुहूर्त शाम 06.23 - शाम 06.47 मिनट तक का है.
3/6

जो महिलाएं हरितालिका तीज की सुबह करती हैं, उनके लिए 18 सितंबर 2023 को सुबह 06.07 से सुबह 08.34 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
4/6

हरतालिका तीज की पूजा रात्रि के चार प्रहर में करने का विधान है. ये व्रत सूर्योदय से शुरू होकर 24 घंटे बाद अगले दिन सूर्योदय पर समाप्त होता है. इस दिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखता हैं.
5/6

हरतालिका तीज पर ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन रवि और इन्द्र योग में पूजा होगी, साथ ही चित्रा और स्वाती नक्षत्र का निर्माण हो रहा है. ऐसे में व्रती को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलेगा.
6/6

हरतालिका तीज के दिन फूलों से बना फुलेरा बांधा जाता है. उसके नीचे मिट्टी के शंकर , पार्वती स्थापित करते हैं. रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है इस विधि से पूजन करने से विवाहिता को सदा सौभाग्यवती रहना के आशीर्वाद प्राप्त होता है, साथ ही विवाह योग्य लड़कियों को अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
Published at : 07 Sep 2023 06:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
Advertisement
