Harvest Festival: किसानों के लिए बहुत खास हैं ये पर्व, जानिए भारत में मनाए जाने वाले लोकप्रिय फसल उत्सव
भारत कृषि प्रधान देश है. हम सभी का जीवन किसान की मेहनत पर ही आश्रित है. भारत में फसल की कटाई से लेकर बुआई तक कई पर्व मनाए जाते है. ये पर्व खासकर किसानों के लिए खास महत्व रखते हैं. आपको ऐसे ही त्योहारों के बारे में बताएंगे जोकि फसलों के लिए लोकप्रिय पर्व माने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए वर्ष में किसानों के लिए फसल की पहली पैदावार खुशियां और उम्मीद लेकर आती है. इसलिए इसे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसमें मकर, संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और माघ बिहू जैसे पर्व शामिल हैं.
किसानों के लिए आदि पेरुक्कू (Aadi Perukku) पर्व भी बहुत खास होता है. इसमें स्थायी जल संसाधन और आगामी मौसम में अच्छी उपज के लिए नदियों और जल स्रोतों से प्रार्थना की जाती है. यह पर्व तमिल माह आदि के 18वें दिन मनाया जाता है.
दक्षिण भारत में उगादी (Ugadi) पर्व को हिंदू नववर्ष यानी चैत्र माह के पहले दिन मनाया जाता है. उगादी पर्व वसंत के आगमन के साथ किसानों के लिए नई फसल के आगमन का भी अवसर होता है. इसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है.
नाबन्ना (Nabanna) यह एक बंगाली फसल उत्सव है. नाबन्ना का अर्थ है ‘नोबो ओन्नो’ यानी नया अन्न या नया चावल. किसानों द्वारा मनाया जाने वाला प्राचीन और ऐतिहासिक मौसमी त्योहार है. इस पर्व को बंगाली महीने अग्रहायण के पहले दिन मनाया जाता है. इस पर्व को किसान एक नई शुरुआत के रूप में मनाते हैं.
नुआखाई (Nuakhai) ओडिशा का खास पर्व है. इस दिन खेत की पूजा की जाती है और लोग अपने आराध्य देवी-देवता को नया अनाज चढ़ाते हैं. इसके बाद नए अन्न को एक साथ ग्रहण करते हैं. नुआखाई पर्व को गणेश पूजा के अगले दिन मनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -