एक्सप्लोरर
Hindu Festival: भारत की ही तरह इस देश में भी मनाए जाते हैं सभी हिंदू व्रत त्योहार
Hindu Festival: भारत दुनिया की प्राचीन सनातन संस्कृतियों में एक है, यहां कई पर्व-त्योहार होते हैं. लेकिन एक और देश हैं जहां भारत की तरह ही सभी हिंदू पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं. जानें ये कौन सा देश है?

हिंदू पर्व त्योहार
1/6

तीज-त्योहार, संस्कृति और परंपरा से ही हिंदू धर्म की जड़े मजबूत होती है. सनातन धर्म से जुड़ी ये संस्कृतियां और परंपराएं भारत को भी मजबूत बनाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म से जुड़े कई व्रत-त्योहार नेपाल में भी मनाए जाते हैं.
2/6

नेपाल को हिन्दुओं को देश कहा जाता है. यहां 81.3 प्रतिशत नागरिक हिंदू धर्मावलम्बी हैं. लेकिन 2015 में नेपाल की संविधान सभा ने सविंधान बनाया और इसके बाद नेपाल धर्मनिरपेक्ष बन गया.
3/6

नेपाल को हिंदू धर्म की जन्मभूमि कहा जाता है. यहां की संस्कृति और समाज में हिंदू धर्म के समान ही रचा-बसा है. नेपाल में देवी सीता को अधिक सम्मान दिया जाता है. भगवान विष्णु के भी यहां कई मंदिर हैं. साथ ही यहां शिव के अवतार पशुपति की भी पूजा होती है.
4/6

हिंदू धर्म में जुड़े जितने पर्व त्योहार भारत में मनाए जाते हैं. उसी तरह इनमें से अधिकतर पर्व त्योहार नेपाल में भी मनाए जाते हैं. हालांकि इन पर्व के नाम और मनाए जाने की परंपराओं में थोड़ी विभिन्नता होती है.
5/6

जैसे नेपाल में दशहरा को दशईं कहा जाता है, दिवाली को तिहार नाम से जाना है और इसे पांच दिनों तक मनाया जाता है. नेपाल में होली भी मनाई जाती है. यहां फाल्गुन पूर्णिमा को फागु पुन्हि कहा जाता है.
6/6

जिस तरह भारत में दीपोत्सव का पर्व पांच दिनों तक चलता है, उसी तरह नेपाल में पांच दिनों तक दीपावली मनाई जाती है. इस पांच दिनों में काग तिहार, कुकुर तिहार, गाय तिहार, गोरू तिहार और भाई टीका होते हैं.
Published at : 21 Feb 2025 09:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
Advertisement
