Hindu New Year 2024: हिंदू नववर्ष की शुरुआत कब से होगी, नोट करें सही डेट
हिंदू नववर्ष की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती. चात्र माह 26 मार्च से शुरु हो जाएगा. इस समय हिंदू नववर्ष 2080 चल रहा है. वहीं 9 अप्रैल से 2081 विक्रम संवत शुरु हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए साल की शुरुआत हम 1 जनवरी से मनाते हैं, लेकिन वो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार है. लेकिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र महीने से होती है. हिंदी कैलेंडर में 12 महीने होते हैं जिसका पहला महीना चैत्र होता है.
हिंदू नववर्ष को हम विक्रम संवत्, संवत्सर, गुड़ी पडवा, युगादि के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व को भारत के हर प्रदेश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. सिंधि समाज के लोग इस दिन को चेती चंद, महाराष्ट्र में इस दिन को गुड़ी पड़वा, कर्नाटक में युगादि, आंध्र प्रदेश में उगादी, गोवा और केरल में संवत्सर के नाम से जाना जाता है.
साल 2024 का 2081 नव संवत्सर 'क्रोधी' नाम से जाना जाएगा. इस साल संवत के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है.
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू 8 अप्रैल 2024 की रात 11.50 को शुरु हो जाएगी. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त 9 अप्रैल 2024, रात 08.30 समाप्त होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -