Holashtak 2024: होलाष्टक में उग्र हो जाते हैं नवग्रह, ग्रहों की शांति के लिए करें इन चीजों का दान
होलाष्टक में समस्त ग्रह प्रतिकूल स्थिति में होते हैं. इनके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए होलाष्टक के 8 दिन दान करें. होलाष्टक 17 मार्च 2024, इस दिन अष्टमी है, जिसमें चंद्रमा उग्र होता है. चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सफेद वस्त्र, सफेद फूल, चावल, दूध, दही, मिश्री, चांदी, मोती आदि का जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोलाष्टाक के दूसरे दिन नवमी तिथि है, इस दिन सूर्य उग्र होते हैं. ऐसे में सूर्य के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर दाल दान करें. इससे सूर्य शांत होंगे.
तीसरे दिन होलाष्टक में दशमी तिथि पर शनि प्रतिकूल स्थिति में होते हैं. इस दिन कंबल, लोहा, सरसों का तेल, उड़द दाल, काले तिल का दान करें. शनि के कुप्रभाव कम होंगे.
होलाष्टक के चौथे दिन एकादशी पर शुक्र को शांत करने के लिए इत्र, सफेद चंदन, चांदी आदि का दान करें.
होलाष्टक के चौथे दिन एकादशी पर शुक्र को शांत करने के लिए इत्र, सफेद चंदन, चांदी आदि का दान करें.
होलाष्टक के छठे दिन त्रयोदशी तिथि पर बुध के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए मूंग, घी, हरा कपड़ा, चाँदी, फूल, कांसे का बर्तन, हाथी दांत और कपूर का दान किया जाता है. होलाष्टक में सातवें दिन चतुर्दशी तिथि पर मंगल उग्र होंगे, ऐसे में मसूर की दाल, लाल कपड़े का दान करें.
होलाष्टक के छठे दिन त्रयोदशी तिथि पर बुध के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए मूंग, घी, हरा कपड़ा, चाँदी, फूल, कांसे का बर्तन, हाथी दांत और कपूर का दान किया जाता है. होलाष्टक में सातवें दिन चतुर्दशी तिथि पर मंगल उग्र होंगे, ऐसे में मसूर की दाल, लाल कपड़े का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -