Holi 2023 Lucky Colours: अपनी राशि के अनुसार इन रंगों से खेलें होली, जीवन में आएंगी खुशियां
होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं. रंगों का यह त्योहार जीवन में कई खुशियां लेकर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली के दिन किए गए उपायों से घरों में सुख-समृद्धि के साथ मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं. होली के पावन त्योहार में राशि के अनुसार रंगों से खेलना शुभ माना जाता है. जानिए राशि के अनुसार होली के दिन किस राशि के लोगों का रंग के खेल खेलना चाहिए.
मेष और वृश्चिक राशि- दोनों राशियों का स्वामी मंगल ग्रह है. ज्योतिष अनुसार मंगल का रंग लाल होता है. इसलिए इन राशि के जातकों को होली के दिन लाल रंग, गुलाबी या इससे मिलते-जुलते रंगों और गुलाल का इस्तेमाल करना चाहिए.
वृषभ और तुला- इनका स्वामी शुक्र है. शुक्र का रंग सफेद और गुलाबी होता है. होली पर सफेद रंग से होली खेलना संभव नहीं है, इसलिए सिल्वर रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही गुलाबी रंग से भी होली खेली जा सकती है.
कन्या और मिथुन- इन राशियों के स्वामी बुध ग्रह हैं और बुध ग्रह का रंग हरा माना जाता है. कहते है कि हरे रंग का प्रयोग जीतकों के जीवन में सुख शांति लाने वाला साबित होगा. हरे रंग के अलावा इस राशि के लोग पीले, नारंगी और हल्के गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.
मकर और कुंभ- इनका स्वामी शनिदेव हैं शनिदेव का रंग काला या नीला होता है.ऐसे लोगों के लिए शुभ तो नीला रंग होता है. काले रंग से होली खेलना संभव नहीं है इसलिए नीला, हरा या फिर फिरोजी रंग से होली खेल सकते हैं.
धनु और मीन- धनु और मीन राशि के स्वामी गुरू बृहस्पति हैं. इनका प्रिय रंग पीला माना जाता है. ऐसे में इस राशि के जातकों को पीला रंग पहनना चाहिए. इसके अलावा नारंगी रंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कर्क और सिंह- कर्क और सिंह राशि का स्वामी चंद्रमा ग्रह है. और इस राशि के लोगों को सफेद रंग से होली खेलनी चाहिए. सफेद रंग से होली खेलना संभव नहीं इसलिए ऐसे में ये लोग किसी भी रंग को लेकर उसमें थोड़ा सा दही या दूध मिला सकते हैं. वहीं, सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव होने के कारण नारंगी, लाल और पीले रंग से होली खेल सकते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -