Holi 2023 Totke: होली पर कर लें ये 6 टोटके, धन, विवाह, शत्रु संबंधी हर परेशानी होगी दूर
होलिका दहन यानी फाल्गुन पूर्णिमा पर शाम को पीपल के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पैसों से संबंधी हर समास्या का निवारण होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोलिका की अग्नि बहुत ताकतवर माना जाता है. कहते हैं जिन लोगों को व्यापार टोने-टोटके के कारण मंद पड़ गया है, नौकरी में तरक्की नहीं हो रही तो उन्हें इस दिन अपने कार्यस्थल की नारियल से 7 बार नजर उतारें और फिर इसे होलिका में जला दें. इससे लाभ मिलता है.
इस दिन भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक होता है. इससे अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता.
वैवाहिक जीवन में तनातनी चल रही है तो धुलेंडी के दिन शिवलिंग पर लाल गुलाल अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें. इससे पति-पत्नी के संबंध में मिठास आएगी.
बीमारियों ने घेर रखा है, आए दिन अस्वस्थता के कारण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे तो होलिका की अग्नि में काले तिल डालते हुए 7 बार परिक्रमा करें. इससे सेहत में लाभ मिलेगा.
होलिका दहन की रात तगर, काकजंघा, केसर को “क्लीं कामदेवाय फट् स्वाहा” मंत्र से अभिमंत्रित करें और फिर अगले दिन इसे गुलाल में मिलाकर विरोधी को लगाए. कहते हैं इससे दुश्मनी खत्म होगी और शत्रु बाधा का नाश होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -