Holi 2024: मथुरा, वृंदावन, पुष्कर में खेली जाती है विश्व प्रसिद्ध होली, देखते ही बनती हैं यहां की रौनक
मथुरा की होली- मथुरा की होली विश्व प्रसिद्ध है. इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. मथुरा-वृंदावन की होली पूरे एक सप्ताह तक चलती है. मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसना समेत पूरे ब्रज धाम में रंगों का यह त्योहार बहुत जश्न के साथ मनाया जाता है.साल 2024 में 17 मार्च से होली की शुरूआत हो जाएगी और 25 मार्च तक चलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरसाना की होली- बरसाने की होली बहुत मश्हूर है. इसे दुनियाभर में लट्ठमार होली के नाम से जानते हैं. लट्ठमार होली को राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसे देखने और मनाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. 18 मार्च 2024 दिन सोमवार को बरसाना की मुख्य लट्ठमार होली खेली जाएगी.
पुष्कर की होली- पुष्कर में होली विश्व प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां होली का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली का जश्न पुष्कर में देखने को मिलता है.
इंदौर की होली- इंदौर की होली भी देखने के लिए विश्वभर से लोग आते हैं. यहां रंगपंचमी वाले दिन होली खेली जाती है. रंगपंचमी एकादशी के दिन पड़ती है. इस होली को देवताओं की होली भी कहा जाता है. यहां होली का पर्व पांच दिन बाद मनाया जाता है.
हम्पी की होली दक्षिण भारत की होली में हम्पी का नाम आता है. कर्नाटक के हम्पी की होली विश्व प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -