एक्सप्लोरर
Holi 2024: गर्भवती स्त्रियां होली पर ध्यान रखें ये खास बातें, एक गलती से बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर
Holi 2024: इस साल होली 25 मार्च 2024 को खेली जाएगी इस दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को सर्तक रहना चाहिए, जानें होली पर प्रेग्नेंट स्त्रियां किन बातों का ध्यान रखें
![Holi 2024: इस साल होली 25 मार्च 2024 को खेली जाएगी इस दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को सर्तक रहना चाहिए, जानें होली पर प्रेग्नेंट स्त्रियां किन बातों का ध्यान रखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/e5fd8cba089e738fe1b6046f121d86551709710570968499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली 2024
1/5
![होली और चंद्र ग्रहण एक ही दिन हैं, ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट हैं और होली खेलने का सोच रही है तो विशेष सावधानी बरतें, हालांकि ये उपछाया चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन गर्भवती महिलाएं एहतियातन कुछ नियमों का पालन कर लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/3bc9692c8022b31a3f44cc0a220952b8d0baa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली और चंद्र ग्रहण एक ही दिन हैं, ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट हैं और होली खेलने का सोच रही है तो विशेष सावधानी बरतें, हालांकि ये उपछाया चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन गर्भवती महिलाएं एहतियातन कुछ नियमों का पालन कर लें.
2/5
![होली वाले दिन गर्भवती स्त्रियां धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. क्योंकि चंद्र ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को सुई, चाकू, कैंची का वर्जित है. इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/59f09cb94f15b6ef5f114208c915593f884e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली वाले दिन गर्भवती स्त्रियां धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. क्योंकि चंद्र ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को सुई, चाकू, कैंची का वर्जित है. इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
3/5
![होली के दिन प्रेग्नेंट महिलाएं ग्रहण की रोशनी से खुद बचाएं. घर में ही होली खेलें बाहर न निकलें. चंद्र ग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए शुभ नहीं माना जाता क्योंकि इस दौरान कुछ नकारात्मक शक्तियां निकलती हैं, जिसका प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/b0d6d70b708634d6764fab81cdbfd96961776.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली के दिन प्रेग्नेंट महिलाएं ग्रहण की रोशनी से खुद बचाएं. घर में ही होली खेलें बाहर न निकलें. चंद्र ग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए शुभ नहीं माना जाता क्योंकि इस दौरान कुछ नकारात्मक शक्तियां निकलती हैं, जिसका प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर होता है.
4/5
![ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान सोने से बच्चा मानसिक रूप से मंद पैदा होता है. ऐसे में होली वाले दिन बेड पर रेस्ट करते हुए ईश्वर का नाम, मंत्र जाप करें.इससे थकान भी नहीं होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/12ed99a394d0e19f55e22f8a2a9aec38622c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान सोने से बच्चा मानसिक रूप से मंद पैदा होता है. ऐसे में होली वाले दिन बेड पर रेस्ट करते हुए ईश्वर का नाम, मंत्र जाप करें.इससे थकान भी नहीं होगी.
5/5
![वैसे तो चंद्र ग्रहण में कुछ भी खाने की मनाही होती है लेकिन प्रेग्नेंसी में भूखा रहने से बच्चे पर असर पड़ सकता है ऐसे में आप होली वाले दिन हेल्दी चीजों का सेवन करें. ज्यादा तले हुए या बाहर के मिष्ठान न खाएं. घर में बनी मिठाई, आदि ग्रहण करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/bde810b0a8b079f03036a652162b059e683bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे तो चंद्र ग्रहण में कुछ भी खाने की मनाही होती है लेकिन प्रेग्नेंसी में भूखा रहने से बच्चे पर असर पड़ सकता है ऐसे में आप होली वाले दिन हेल्दी चीजों का सेवन करें. ज्यादा तले हुए या बाहर के मिष्ठान न खाएं. घर में बनी मिठाई, आदि ग्रहण करें.
Published at : 10 Mar 2024 12:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)