Holika Dahan 2025 Upay: होलिका दहन पर सुख, समृद्धि और रोगों से मुक्ति के लिए करें भस्म के खास उपाय, यहां पढ़ें
होलिका दहन साल 2025 में 13 मार्च, गुरुवार के दिन किया जाएगा. होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को किया जाता है. होलिका दहन की राख या भस्म से किए गए उपाय सिद्ध होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोलिका दहन का दिन बहुत खास होता है. इस दिन किए गए उपाय बहुत कारगर साबित होते हैं. जानते हैं होलिका दहन के कौन से वो उपाय हैं जिनको करने से तरक्की मिल सकती है.
अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं. तो होलिका दहन की राख को घर जरुर लाएं. इस राख को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें.
ऐसी मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है.
अगर घर, परिवार में सुख-समृद्धि और शांति की कमी है, तो होलिका की भस्म लाकर घर के कोनों में छिड़क देने से घर में सुख, समृद्धि आती है और घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
वहीं अगर आप या आपके परिवार में कोई रोग से परेशान है तो होलिका दहन की राख को रोगी के शरीर पर लगाने से या नहाने के पाने में डालकर नहाने से रोगों से मुक्ति मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -