Holika Dahan 2024: होलिक दहन पर भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें, क्या नहीं
होलिका की पूजा के समय 'ॐ होलिकायै नम: इस मंत्र को जरुर बोलें. होली की पवित्र अग्नि में जौ के दाने, काले तिल, गोबर के उपले, सरसों के दाने और गेंहू की बालियां डालें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोलिका दहन की पूजा करते समय काले रंग के कपड़े न पहनें. भूल से भी होलिका में कूड़ा न डालें ऐसा करना शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है. न ही तामसिक भोजन, मदिरा का सेवन करें.
होलिका दहन के दिन तांत्रिक क्रियाएं भी होती है, ऐसे में इस दिन सड़क पर पड़ी किसी चीज को हाथ या पैर न लगाएं. साथ ही इस दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए, इससे कर्ज चुकाने में समस्या आती है.
किसी को नजरदोष हो तो उस व्यक्ति के सिर से नारियल को सात पर वार करके होलिका की अग्नि में डाल दें. इससे हर तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
होलिका दहन के दिन गर्भवती महिलाओं को होलिका की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए. शिशु पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही नई दुल्हन को सुसराल में पहली होली नहीं मनाना चाहिए. न ही सास-बहु को शादी के बाद पहली होलिका दहन देखना चाहिए.
होलिका के चारों ओर जल की धारा बनाते हुए 7 परिक्रमा लगाएं. मान्यता है इससे व्यक्ति के समस्त कष्ट भस्म हो जाते हैं. इस दिन उबटन लगाकर शरीर का जो भी मैल हो उसे होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -