Horoscope Today : तुला राशि वालों को हानि, वृश्चिक को परेशानी, अन्य राशियों का कैसा रहेगा हाल, जानें राशिफल
तुला राशि (Libra)- खर्च करने के मामलों में आज अपना हाथ तंग रखें तो ही बेहतर है. अनावश्यक खर्चे आपके तनाव का कारण बन सकते हैं. जो लोग किसी कंपनी के एडवाइजर हैं, उन्हें आज बहुत सोच-विचारकर अपने सुझाव देने चाहिए. जल्दबाजी ठीक नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- आपके सौम्य व्यवहार का हर कोई कायल है. यह दूसरों को आकर्षित करता रहेगा. अपने कोई भी काम पेडिंग न रखें. यदि आप किसी कंपनी के मालिक हैं तो आज ऐसा भी हो सकता है कि कोई काम बनते-बनते रह जाए.
धनु राशि (Sagittarius)- किसी विषय पर अपनों से वाद-विवाद की स्थिति बन जाए तो स्वस्थ बहस करें. उनसे आपके मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. आज बीमारियों के प्रति अलर्ट रहें. मच्छरजनित रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि को लेकर विशेष सावधानी बरतें.
मकर राशि (Capricorn)- सेहत का ध्यान रखें. एसिडिटी जैसी दिक्कतें आज आपको परेशान कर सकती हैं. घर का वातारण अच्छा रखें, खराब महौल का बच्चों पर असर पड़ सकता है. किसी के विवाह समारोह में मदद करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोग खुद पर विश्वास बनाए रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)- मन का भटकाव आपके आगे दिक्कतें खड़ी कर सकता है. इसे एकाग्र बनाए रखना होगा. इसके लिए योग, प्रणायाम का सहारा ले सकते हैं. आंखों से संबंधित दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, सचेत रहें. बहन के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, आपको भी उसका ध्यान रखना होगा.
मीन राशि (Pisces)- आज आपको खांसी, जुकाम जैसी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं, सतर्क रहें. इससे बचाव के लिए ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें. आज आपके जीवन साथी के साथ गर्मागर्मी हो सकती है. छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ न बनाएं, संयम बरतें, वर्ना संबंध बिगड़ते देर नहीं लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -