Venus Transit 2022: लग्जरी लाइफ देने वाला ग्रह शुक्र, 7 अगस्त को करने जा रहा है राशि परिवर्तन, जानें राशिफल
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भोग विलास, लव रोमांस और सुखद दांपत्य का कारक बताया गया है. शुक्र जब राशि परिवर्तन करता है तो इसका मेष से मीन राशि तक पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन इन 5 राशि वालों पर इसका क्या असर होगा, जानते हैं शुक्र गोचर का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि (Taurus)- शुक्र का गोचर आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके साहस में वृद्धि करने जा रहा है. लग्जरी लाइफ में भी इजाफा होगा. घर में बड़े-भाई बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा. सम्मान भी पा सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)- 7 अगस्त 2022 को शुक्र का गोचर कर्क राशि में ही होने जा रहा है, इसलिए इसका सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि पर देखने को मिलेगा. कर्क राशि वालों को इस दौरान लव रोमांस में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बढ़ेगी. कहीं घुमने भी जा सकते हैं. इस दौरान व्यय में वृद्धि होगी.
तुला राशि (Libra)- शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं. शुक्र का यह परिवर्तन आपके कर्म भाव में वृद्धि करेगा. जॉब करने वालों को शुक्र का यह गोचर लाभ देगा. प्रमोशन की स्थिति भी बना सकता है. सुखों में वृद्धि होगी. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. जो लोग व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. धन संबंधी कार्यों में आने वाली बाधा दूर होगी.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आ रहा है. जिन लोगों को विवाह संबंधी दिक्कतें आ रही हैं, शुक्र इन समस्याओं को दूर करेंगे. संतान सुख की भी स्थिति बनेगी. पार्टनरशिप में काम करने वालों को लाभ हो सकता है. गलत काम न करें, अपनी छवि को लेकर सावधानी बरतें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों को शुक्र प्रेम संबंधों में विशेष सफलता दिलाने जा रहे हैं. जिन लोगों की अपने लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही थी वो दूर हो सकती है. मनोरंजन और फैशन से जुड़े लोगों को भी लाभ प्राप्त हैं. यदि आप खिलाड़ी हैं तो भी यह शुक्र अच्छे परिणाम दे सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -