Vidai Gifts: विदाई के समय बेटी को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए ये चीजें, चली जाती है लक्ष्मी
हिंदू धर्म में जब बेटी की शादी होती है और बेटी विदा होकर अपने ससुराल जा रही होती है, तो उसे उपहार में कुछ न कुछ जरूर दिया जाता है. लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं, जिसे विदाई के समय बेटी को देने से उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है और इन चीजों को देने से माता-पिता को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर माता-पिता चाहते हैं कि, उसकी बेटी ससुराल में खुश रहे और उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहे. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो विदाई के समय अपनी बिटिया को ये 4 चीजें उपहार में भूलकर भी न दें.
नुकीली चीजें: बेटी को चाकू, छुरी, कैंची और सुईं जैसी नुकाली चीजें भी विदाई के समय उपहार में देने से बचना चाहिए. नुकीली चीजें भेंट करने से रिश्तों में कटुता आती है.
झाड़ू: हिंदू धर्म के अनुसार, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसलिए बेटी की विदाई में उसे झाड़ू नहीं दी जाती है. विदाई में झाड़ू देने से बेटी का वैवाहिक जीवन दुखों से भरा रहता है और माता-पिता भी आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं. इसलिए कभी भी बेटी को विदाई में झाड़ू न दें.
अचार: बेटियों को विदाई के समय भूलकर भी अचार नहीं देना चाहिए. इसका कारण यह है कि, इसका स्वाद खट्टा होता है और बेटी को शगुन में खट्टी चीजें देना अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं शादी के बाद भी बेटी को भेंट में कभी अचार नहीं देना चाहिए.
छन्नी: बेटी को छन्नी कभी नहीं देनी चाहिए. अगर आप बेटी को किचन का बर्तन सेट भी दे रहे हैं तो इसमें छन्नी को अलग कर दें. इतना तक की चाय की छन्नी भी बेटी को देने से बचना चाहिए। इससे बेटी का सुखी वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -