International Yoga Day 2023: योग दिवस पर जानें भारत के प्रसिद्ध योग गुरु के बारे में, जिन्होने दुनिया को बताया योग का महत्व
International Yoga Day 2023: प्रसिद्ध योग गुरु बी. के. एस. अयंगर को आधुनिक योग का जनक माना जाता है.बी. के. एस. अयंगर प्रसिद्ध योग गुरु थे. जिन्होंने पहले भारत में फिर पूरी दुनिया में योग की शुरुआत की और इसको लोकप्रिय बनाया. सरकार ने बी. के. एस. अयंगर के योगदान के लिए इन्हें ‘पद्मश्री’, वर्ष 2002 में ‘पद्मभूषण’ और वर्ष 2014 में ‘पद्मविभूषण से सम्मानित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के योग गुरु परमहंस योगानंद को योग का सबसे पहला और मुख्य गुरु माना गया है.परमहंस योगानंद ने पश्चिम के लोगों को मेडिटेशन और क्रिया योग के बारे में जागरूक किया. उन्होंने अपना अधिकतर समय अमेरिका में गुजारा और योग का विदेश में प्रचार किया.
योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी इंदिरा गांधी के योग गुरु थे. दूरदर्शन के जरिए इन्होंने योग का प्रचार प्रसार किया किया. कई स्कूलों में भी योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने प्रयास किए और योग आश्रम शुरू किए.
सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने अपने कार्यों के जरिए योग को एक समकालीन विद्या के तौर पर दर्शाया. सद्गुरू जग्गी वासुदेव एक योगी है जो एक दिव्य पुरुष हैं. इन्होंने कई योगा क्लास का आयोजन कर लोगों को इसके बारे में जागरुक किया.
आज के वर्तमान समय में बाबा रामदेव को योग गुरु कहा जाता है. बाबा रामदेव ने आज के लोगों को योग के लिए जागरुक किया और उन्हें इसका महत्व समझाया. बाबा रामदेव का पंताजलि योगपीठ संस्थान योग के बड़े संस्थानों में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -