Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर करें तुलसी के ये उपाय, कान्हा की कृपा से खुल जाएंगे किस्मत के बंद पड़े सभी द्वार
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल इसी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी या कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 6 सितंबर 2023 को पड़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय है और विष्णु जी का ही अवतार होने के कारण श्रीकृष्ण की पूजा में भी तुलसी चढ़ाए जाने का विधान है. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को तुलसी चढ़ाने के साथ ही आप तुलसी से जुड़े कुछ लाभप्रद उपायों को कर सकते हैं. इन उपायों से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
जन्माष्टमी के दिन आप माखन, मिश्री, धनिया पंजीरी या भोग में तुलसी डालकर भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाएं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
जन्माष्टमी के दिन सूर्यास्त के बाद संध्या में तुलसी के पास घी का दीपक जरूर जलाएं और तुलसी की परिक्रमा करें. इस उपाय को करने से जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने के साथ ही तुलसी पूजन भी जरूप करें. आज तुलसी के पौधे को लाल रंग के वस्त्र से लपेटकर तुलसी माता को सिंदूर और सुहाग का सामान अर्पण करें. इससे दुख दूर हो जाते हैं.
किसी कारण विवाह में देरी हो रही है या विवाह बार-बार टूट जा रहा है तो, जन्माष्टमी के दिन ऐसी कन्याएं अपने घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाए और नियमित रूप से इसकी पूजा करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के समक्ष बैठकर भगवान कृष्ण के चार नाम- गोपाल, देवकीनंदन, गोविंदा और दामोदर का जाप करें. इन नामों को भगवान कृष्ण का मूलमंत्र कहा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -