एक्सप्लोरर
Janmashtami 2024: कान्हा को प्रिय हैं ये रंग, जन्माष्टमी पर पहनें इस रंग के वस्त्र, कृष्ण होंगे प्रसन्न
Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद (Bhado) में आती है. जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह, उमंद और आनंद का पर्व है. इस दिन व्रत कर कुछ खास रंगों के वस्त्र पहनने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.
![Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद (Bhado) में आती है. जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह, उमंद और आनंद का पर्व है. इस दिन व्रत कर कुछ खास रंगों के वस्त्र पहनने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/e8523ccaf9a012b23efff9d22e04e11b1723711463347499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्माष्टमी 2024
1/6
![श्रीकृष्ण का रंग, रूप बेहद ही मनमोहक था, श्यामवर्ण वाले कान्हा की एक झलक पाने के लिए गोपियां कई तरह के जतन करती थी. श्रीकृष्ण को कुछ खास रंग बेहद प्रिय थे, कहते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी पर उन रंग के कपड़े पहनने से बाल गोपल की कृपा बरसती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/15cf24c659b7c94fecdf4c056e4b6dad8ddee.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीकृष्ण का रंग, रूप बेहद ही मनमोहक था, श्यामवर्ण वाले कान्हा की एक झलक पाने के लिए गोपियां कई तरह के जतन करती थी. श्रीकृष्ण को कुछ खास रंग बेहद प्रिय थे, कहते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी पर उन रंग के कपड़े पहनने से बाल गोपल की कृपा बरसती है.
2/6
![श्रीकृष्ण को गुलाबी, लाल, पीला, मोरपंखी रंग बेहद प्रिय है. 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर इस रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है. मान्यता है कि मां यशोदा भी कान्हा को ज्यादातर इन्हीं रंगों के कपड़े पहनाती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/60155711bec1d5fc3cf0ec6d7d4edd0d36895.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीकृष्ण को गुलाबी, लाल, पीला, मोरपंखी रंग बेहद प्रिय है. 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर इस रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है. मान्यता है कि मां यशोदा भी कान्हा को ज्यादातर इन्हीं रंगों के कपड़े पहनाती थीं.
3/6
![बाल गोपाल को गोपी चंदन बेहद प्रिय है, जन्माष्टमी पर पूजा में तो इसका इस्तेमाल करें साथ ही स्वंय भी गोपिका चंदन से तिलक करें. इससे मानसिक तनाव दूर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/ad1f74f1e1cc7f0331730ff9e073d142fb7e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाल गोपाल को गोपी चंदन बेहद प्रिय है, जन्माष्टमी पर पूजा में तो इसका इस्तेमाल करें साथ ही स्वंय भी गोपिका चंदन से तिलक करें. इससे मानसिक तनाव दूर होता है.
4/6
![जन्माष्टमी के दिन रातरानी के फूलों का इत्र लगाना अच्छा माना जाता है. कहते हैं श्रीकृष्ण के शरीर से भी मादक गंध आती थी. ग्रंथों के अनुसार कान्हा के शरीर से अष्टगंध की सुगंध आती थी. इस खुशबू से वह जल्द प्रसन्न होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/f73d7cf5965f94923892cad2c41025023d6a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्माष्टमी के दिन रातरानी के फूलों का इत्र लगाना अच्छा माना जाता है. कहते हैं श्रीकृष्ण के शरीर से भी मादक गंध आती थी. ग्रंथों के अनुसार कान्हा के शरीर से अष्टगंध की सुगंध आती थी. इस खुशबू से वह जल्द प्रसन्न होते हैं.
5/6
![जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा जी को बांसुरी प्रिय है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बांसुरी रखने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/7ee5506c5dcdd2651a53cf0c1632be3d8d450.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा जी को बांसुरी प्रिय है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बांसुरी रखने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है.
6/6
![कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन कान्हा को उनकी प्रिय वस्तु अर्पित करने से व्यक्ति की समस्याओं का अंत होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/1668806a1f60697426a7f922cdde0a090badb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन कान्हा को उनकी प्रिय वस्तु अर्पित करने से व्यक्ति की समस्याओं का अंत होता है.
Published at : 20 Aug 2024 09:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)