एक्सप्लोरर
Janmasthami 2023: जन्माष्टमी पर कैसे सजाएं बाल गोपाल का झूला, यहां देखें शानदार और सिंपल डिजाइन
Janmasthami 2023: जन्माष्टमी के पर्व पर बाल गोपाल के लिए झूला सजाने का विधान है. इस दिन लोग मार्केट से झूला लाते हैं और कुछ लोग खुद घर पर बनाते हैं, आइये देखते हैं कैसे सजाएं बाल गोपाल के लिए झूला.
![Janmasthami 2023: जन्माष्टमी के पर्व पर बाल गोपाल के लिए झूला सजाने का विधान है. इस दिन लोग मार्केट से झूला लाते हैं और कुछ लोग खुद घर पर बनाते हैं, आइये देखते हैं कैसे सजाएं बाल गोपाल के लिए झूला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/84f37d2e50adcbd6394f32195e55f9d61693973478217660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
janmasthami 2023
1/7
![जन्माष्टमी का पर्व साल 2023 में दो दिन मनाया जाएगा. कुछ लोग इस पर्व को 6 सितंबर यानि आज बुधवार के दिन मनाएंगे, वहीं कुछ लोग इस पर्व को 7 सितंबर के दिन सेलिब्रेट करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/d86ba0f029d3f7ce27b7a92b262667964fc4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्माष्टमी का पर्व साल 2023 में दो दिन मनाया जाएगा. कुछ लोग इस पर्व को 6 सितंबर यानि आज बुधवार के दिन मनाएंगे, वहीं कुछ लोग इस पर्व को 7 सितंबर के दिन सेलिब्रेट करेंगे.
2/7
![जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन मनाई जाती है. श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय हुआ था. इसी मौके पर श्री कृष्ण के भक्त अपने घरों में बाल गोपाल के जन्म के लिए झूला सजाते हैं और झूलाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/37ee478ceef488f5c31e48bdd00599235eaf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन मनाई जाती है. श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय हुआ था. इसी मौके पर श्री कृष्ण के भक्त अपने घरों में बाल गोपाल के जन्म के लिए झूला सजाते हैं और झूलाते हैं.
3/7
![यहां देखते हैं सिंपल और शानदार डिजाइन जिससे आप घर पर आसानी से मंदिर और झूला सजा सकते हैं और आइडिया ले सकते हैं. बाल गोपाल के लिए पालना या झूला सजाना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/6fc68fe3f671bfadf43be283779792a6a8079.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां देखते हैं सिंपल और शानदार डिजाइन जिससे आप घर पर आसानी से मंदिर और झूला सजा सकते हैं और आइडिया ले सकते हैं. बाल गोपाल के लिए पालना या झूला सजाना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.
4/7
![घर पर आप बाल गोपाल के लिए झूला सजाने के लिए ऐसे डिजाइन को भी ले सकते हैं. पीले रंग के इस पालने में आप मोखपंख लगाकर भगवान के लिए आसान तैयार कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/878ea30ceac1e5215c3d80c161ff8da6b8c14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर पर आप बाल गोपाल के लिए झूला सजाने के लिए ऐसे डिजाइन को भी ले सकते हैं. पीले रंग के इस पालने में आप मोखपंख लगाकर भगवान के लिए आसान तैयार कर सकते हैं.
5/7
![आप ऐसा छोटा सा झूला तैयार कर सकते हैं. छोटी-छोटी मोती की माला से बनें इस झूले के लिए आप किसी भी रंग का चयन कर सकते हैं और श्री कृष्ण के प्रिय मोर पंख भी लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/57d3f70bb642d36d85b6e324589ac66681824.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप ऐसा छोटा सा झूला तैयार कर सकते हैं. छोटी-छोटी मोती की माला से बनें इस झूले के लिए आप किसी भी रंग का चयन कर सकते हैं और श्री कृष्ण के प्रिय मोर पंख भी लगा सकते हैं.
6/7
![इन अलग और बेहतरीन डिजाइन को आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इस दिन भगवान के बाल रूप लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र, बांसुरी, मोर पंख, काजल, मुकुट, पायल आदि से सजाया जाता है.अगर आप भी घर पर जन्माष्टमी की पूजा करने जा रहे हैं तो कुछ आसान तरीकों से मंदिर को सजा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/2f049142d193cd01b0c36d7e2531bef55a253.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन अलग और बेहतरीन डिजाइन को आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इस दिन भगवान के बाल रूप लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र, बांसुरी, मोर पंख, काजल, मुकुट, पायल आदि से सजाया जाता है.अगर आप भी घर पर जन्माष्टमी की पूजा करने जा रहे हैं तो कुछ आसान तरीकों से मंदिर को सजा सकते हैं.
7/7
![उनके झूले में बिस्तर भी लगाएं जिससे वह आसानी में आराम से बैठ पाएं.छोटी-छोटी कैंडल और झालरें उपयोग करके आप अपने मंदिर को चमकदार और सुंदर बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/b530a4d966bd3e4468eda31c74b76c937c913.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनके झूले में बिस्तर भी लगाएं जिससे वह आसानी में आराम से बैठ पाएं.छोटी-छोटी कैंडल और झालरें उपयोग करके आप अपने मंदिर को चमकदार और सुंदर बना सकते हैं.
Published at : 06 Sep 2023 09:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)