January 2023 Predictions: साल के पहले महीने में इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, हो सकता है नुकसान
साल का पहला महीना हर किसी के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है. जनवरी का महीना कई लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आया है. इस माह कई जातकों को ग्रह-नक्षत्रों का विशेष लाभ मिलने वाला है. वहीं कुछ राशियों को इस माह सावधान रहने की भी जरूरत है. साल 2023 का पहला महीना कई जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आया है. आइए जानते हैं कि जनवरी का माह किन राशियों के लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- जनवरी का महीना मेष राशि वालों के लिए बहुत उतार- चढ़ाव भरा रहने वाला है. इस माह आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़े सकती है. खास तौर से करियर के क्षेत्र में आपको दोगुनी मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है. इसके साथ ही इस माह आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना मुश्किल होगा.
मेष राशि वालों को इस माह अपने सहयोगियों से भी मदद नहीं मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है. जनवरी के महीने में आपको कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं. ऐसे में सोच समझ कर विचार करें किसी भी कार्य को अवैध तरीके से करने से बचें.
वृष- जनवरी के महीने में आपको खुद पर काबू करने की बहुत जरूरत है. इस महीने आपको नकारात्मक परिणाम ज्यादा देखने को मिलेंगे. आप किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और अपनी प्रतिक्रिया देते वक्त अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें वरना छोटी-छोटी बातें आपके रिश्तों को नुकसान पहुंचाती हैं.
वृष राशि के जातकों को महीने की शुरुआत में अपने वरिष्ठ से आलोचना झेलनी पड़ सकती है. करियर के क्षेत्र में यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऐसे में हार न मानें. अपनी आलोचना को स्वीकार करें और उस पर काम करने का प्रयास करें. स्वास्थ्य के मामले में वृषभ राशि वाले जातकों का यह महीना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. लापरवाही की वजह से कोई बीमारी आपको घेर सकती है.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को जनवरी के महीने में अपने निजी जीवन और करियर पर ध्यान देने की जरूरत होगी. इस माह बिना कड़ी मेहनत के आपको सुखद परिणाम नहीं मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों से थोड़ी समस्या महसूस हो सकती है.
स्वास्थ्य के मामले में कर्क राशि वालों को इस माह विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम बदलने की वजह से हल्की फुल्की खांसी-जुकाम व सर्दी हो सकती है. इस महीने आपको दांतो को लेकर समस्या हो सकती है. आप दांत में दर्द से परेशान रह सकते हैं. ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
सिंह- जनवरी का माह प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस माह अच्छे संबंध स्थापित करने में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जनवरी महीने के मध्य में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
सिंह राशि वालों को कार्यक्षेत्र में काम के दबाव के चलते तनाव महसूस होगा. इसके चलते वरिष्ठों से संबंध खराब होने की संभावना बनती नजर आ रही है. जनवरी में सिंह राशि के जातकों का आर्थिक जीवन प्रभावित हो सकता है. आपको किसी निवेश में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -