June Arthik Rashifal 2023: जून के महीने में इन राशि वालों पर रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा, होगी धन की बरसात
जून महीने की शुरुआत होने वाली है. ग्रह-गोचर के लिहाज से यह महीना बहुत शुभ रहने वाला है. इनका सकारात्मक प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. इस माह कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. जानते हैं इस महीने कौन सी राशियां धन के मामले में भाग्यशाली रहने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंह- सिंह राशि के जातकों को इस माह पैसा कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे क्योंकि बृहस्पति आपके नौवें भाव में स्थित होंगे. महीने के अंत में दूसरे भाव के स्वामी बुध आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे जो आपकी आर्थिक स्थिति को और अच्छा बनाएंगे. इस माह आपके वेतन वृद्धि के रूप में धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं.
सिंह राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हैं उन्हें इस समय में काफी धन लाभ हो सकता है. आप अपने प्रतिद्विंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे. व्यापारियों को अपनी रणनीतियों से लाभ होगा जिससे आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे. बृहस्पति और बुध की अनुकूल स्थिति के चलते इस महीने आपको शेयर लाभ होने की भी संभावना है.
धनु- इस राशि के जातक जून के महीने में खूब धन कमाने में सक्षम होंगे. आपको करियर के संबंध में विदेश जाकर पैसा कमाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इस राशि के जातकों के लिए बृहस्पति की स्थिति अनुकूल होगी. बृहस्पति धन का सूचक है जिसकी वजह से आपको इस माह खूब धन लाभ होगा.
धनु राशि के जातकों को इस समय निवेश से भी लाभ हो सकता है. लाभ के रूप में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. जून में धन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस माह आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. व्यापार से जुड़े लोगों को भी इस महीने उनकी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
मकर- इस राशि के जातकों के आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. इस माह आप पहले की तुलना में ज्यादा बचत कर पाने में सक्षम होंगे. घर के कामों में आपको खर्च करना पड़ सकता है. हालांकि आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. आप जो भी पैसा कमाएंगे उसकी बचत करने में सक्षम होंगे.
व्यापार कर रहे लोगों के लिए मन मुताबिक लाभ मिलेगा. इस महीने बृहस्पति आपके सातवें भाव में बैठे होंगे. आप जो भी धन कमाएंगे उसका पूरा आनंद उठाएंगे. इस माह के अंत में गुरु ग्रह के अनुकूल स्थित में होने से आप पर धन की बरसात होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -