June Career Rashifal 2023: जून में इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्की, कमाएंगे दौलत-शोहरत
Monthly Career Horoscope 2023: ग्रह-गोचर के लिहाज से जून का महीना बहुत शुभ रहने वाला है. इस माह कई ग्रहों की स्थिति बदलने वाली है जिसका सकारात्मक प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है. इस माह कुछ राशियों को नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी. आइए जानते हैं जून के महीने में किन राशियों को लाभ मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिथुन- जून के महीने में मिथुन राशि के लोगों को करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में स्थित है. इस वजह से इस माह आपको करियर में नए अवसर मिलेंगें. इसके साथ ही मौजूदा नौकरी में भी आपके प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं. इस माह कुछ जातकों को विदेश से भी नौकरी के अवसर प्राप्त होने की संभावना है.
जून के महीने में मिथुन राशि के लोग करियर में बुलंदियां हासिल करेंगे. आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में राहु और बृहस्पति के एकसाथ विराजमान होने से करियर के क्षेत्र में आपके लिए कई नए रास्ते खुलेंगे. कार्यस्थल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता दिखाने में सक्षम होंगे.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को करियर और नौकरी के क्षेत्र में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी. कर्मफल दाता शनि आपके सातवें भाव में विराजमान होंगे. कुछ चुनौतियों से गुजरने के बाद आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. योजना बनाकर आगे बढ़ने से आपको करियर में प्रगति और सफलता हासिल होगी.
सिंह राशि वालों के करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. बृहस्पति के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को करियर में खूब सफलता मिलेगी. चंद्र राशि पर बृहस्पति की दृष्टि आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे. व्यापारी जातकों के लिए ये महीना बहुत फायदेमंद साबित होगा. किसी नई पार्टनरशिप में भी आ सकते हैं.
कन्या- कन्या राशि के लोगों को इस महीने नौकरी के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. इस माह आप अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और मेहनत करते नजर आएंगे. अपने अच्छे प्रदर्शन के बल पर आप अपने करियर में प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे.
कन्या राशि के जातकों को जून के महीने में करियर में अत्यधिक लाभ मिलने की संभावना है. ग्यारहवें भाव में मंगल उपस्थिति से आपको अपने व्यक्तिगत विकास का मौका मिल सकता है. हर काम को योजना बनाकर करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
धनु- धनु राशि के जातकों को जून में करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. करियर में आपकी खूब प्रगति होगी. इस राशि के लोगों को विदेश से नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं. करियर के क्षेत्र में इन जातकों की सभी इच्छाएं पूरी होंगी. कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता साबित करने में सक्षम होंगे. प्रमोशन के साथ-साथ आपके धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
इस महीने धनु राशि के जातक मुश्किल कामों को भी बहुत अच्छे से संभालेंगे और अपनी मेहनत के बल पर ऑफिस में अलग पहचान बनाएंगे. बृहस्पति की स्थिति की वजह से जल्द आपके वेतन में भी वृद्धि होने की संभावना है. यह महीना उन लोगों के लिए शानदार रहने वाला है जिनका अपना व्यापार है. बिजनेस में आपको अच्छे मुनाफे की प्राप्ति होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -