Jyeshtha Amavasya 2024: ज्येष्ठ अमावस्या क्यों है विशेष, इस दिन ऐसा क्या करें कि खुल जाएं भाग्य
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है. इसे ज्येष्ठ अमावस्या भी कहा जाता है. इस बार ज्येष्ठ अमावस्या कल यानी 6 जून को मनाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दिन शनि जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा करने का विधान है. ज्येष्ठ अमावस्या का दिन शनि दोष से मुक्ति के लिए बहुत उत्तम माना जाता है.
हिन्दू धर्म में दान-पुण्य और पितरों की शांति के लिए किये जाने वाले पिंड दान और तर्पण के लिए अमावस्या को ज्येष्ठ बहुत शुभ माना गया है.
इस दिन नदी, जलाशय या कुंड आदि में स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. इसके बाद बहते जल में तिल प्रवाहित करना चाहिए.
इस दिन किए गए उपायों से शनि के अशुभ प्रभावों से बचाव होता है. यह उपाय सुख-समृद्धि के रास्ते खोलते हैं और इससे भाग्य का साथ मिलता है.
शनि जयंती के दिन मंदिर में जाकर शनि देव के चरणों का दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. शनि देव को तेल, सिंदूर, कुमकुम, काजल, अबीर, गुलाल और नीले या काले फूल अर्पित करें.
इस दिन शनि देव की पूजा के बाद शनि मंत्र की एक माला का जाप करें और शनि चालीसा का पाठ करें. शनि जयंती पर शनि मंदिर में तेल के दीये जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -