Jyotish Shastra: कानून तोड़ने वाले और नियमों का पालन न करने वालों को ये ग्रह कभी नहीं करता है माफ
शनि हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह से प्रभावित करते हैं. शनि को न्याय प्रिय ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग जीवन में नियमों का पालन नहीं करते, जानबूझकर कानून तोड़ते हैं उन्हें शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि के कारण जीवन में संकट पैदा हो गया है, नौकरी में समस्या आने लगी है तो काले घोड़े की नाल का छ्ल्ला बनाकर बीच की अंगुली में पहन लें, लाभ मिलेगा. इसे पहनने से पहले जानकार से सलाह लें.
शनि को शांत करना है तो सरसों के तेल का दीपक लगाएं और इसमें काले तिल मिलाएं. मान्यता है इससे शनि दोष परेशान नहीं करता.
शनिवार को 11 बार महाराज दशरथ द्वारा लिखा गया दशरथ स्तोत्र का पाठ. शनि महाराज ने स्वयं दशरथ जी को वरदान दिया था कि जो व्यक्ति आपके द्वारा लिखे गये स्तोत्र का पाठ करेगा उसे मेरी दशा के दौरान कष्ट का सामना नहीं करना होगा.
शनि को खुश करने के लिए ज्योतिषशास्त्र में कुछ मंत्रों का भी उल्लेख किया गया है. जैसे शनि वैदिक मंत्र 'ओम शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्रवन्तु न:।'
शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी खाने से भी शनि दोष के कारण प्राप्त होने वाले कष्ट में कमी आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -