Kaal Bhairav Jayanti 2023: काल भैरव जयंती पर करें ये उपाय, शिवजी की कृपा से बनेंगे सारे बिगड़े काम
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जोकि इस साल मंगलवार 5 दिसंबर को है. इस तिथि में भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की उपासना की जाती है. यदि आप संकटों से मुक्ति और जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो इस दिन कुछ विशेष उपायों को जरूर करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाल भैरव बाबा का वाहन काला कुत्ता है. इसलिए इनकी जयंयी के दिन काले कुत्ते की सेवा करें, कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं. इस उपाय को करने से नौकरी-व्यापार में लाभ होता है और आर्थिक समस्या दूर होती है.
काल भैरव जयंती पर मंदिर जाकर भगवान की पूजा करें. इससे पूजा का फल प्राप्त होता है और बाबा भैरव प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. साथ ही मंदिर में काल भैरव बाबा को नारियल और जलेबी का भोग लगाएं. इस उपाय से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है.
काल भैरव जयंती पर भगवान शिवजी की पूजा जरूर करें. भगवान शिव की पूजा के बिना काल भैरव बाबा का आशीर्वाद नहीं मिलता. इस दिन शिवजी को चंदन से ‘ॐ नम: शिवाय’ लिखकर 21 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस उपाय को करने से भय, रोग और दोष दूर होते हैं.
काल भैरव जयंती पर संध्या के समय शमी वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन दूर होती है और रिश्ते में मधुरता आती है.
काल भैरव जयंती के दिन सुबह स्नानादि कर काल भैरव के मंदिर जाकर पूजन-दर्शन करें. इसके बाद रूद्राक्ष से ‘ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:’ मंत्र का पांच माला जाप करें. इससे शत्रु पराजित होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -