Kaal Bhairav Jayanti 2024: शत्रु तरक्की में बन रहा है बाधा तो काल भैरव जयंती पर कर लें ये उपाय, मिलेंगे लाभ
काल भैरव जयंती 22 नवंबर 2024 को है. बाबा काल भैरव को दीनदुखियों का रक्षक माना जाता है. मान्यता है कि जो काल भैरव जयंती पर काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाते हैं उन्हें भैरवनाथ की कृपा से तरक्की मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाल भैरव जयंती पर गरीबों या जरुरतमंदों गेंहूं, गर्म कपड़े, कंबल का दान करें. राहु दोष को खत्म करने में ये उपाय मदद करता है.
रोगों से मुक्ति पाना है तो काल भैरव जयंती पर बाबा भैरव को इमरती का भोग लगाएं. इससे सेहत में लाभ मिलता है.
नकारात्मक शक्तियों, ऊपरी बाधा और भूत-प्रेत जैसी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए काल भैरव जंयती पर मंदिर में काल भैरवाष्टक का पाठ करें, कुत्ते को भोजन कराएं.
काल भैरव जयंती पर पांच या सात नींबू की माला बनाकर काल भैरव को चढ़ानी चाहिए. मान्यता है इस उपाय से हर शत्रु बाधा का नाश होता है.
भैरव जयंती पर रात के 12 बजे मंत्रों का जप करना बहुत लाभकारी माना गया है. इससे नौकरी, धन की समस्या खत्म होती है. मंत्र है - ॐ श्री बम् बटुक भैरवाय नमः।।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -