एक्सप्लोरर
Kaal bhairav: देश में कहां-कहां हैं काल भैरव के मंदिर, इनसे जुड़ी धार्मिक मान्यता भी जानें
Kaal bhairav Mandir: 5 दिसंबर 2023 को काल भैरव जयंती है. इस दिन शिव जी रौद्र स्वरूप का प्राक्ट्य हुआ था. भारत में बाबा काल भैरव के कई प्रसिद्ध मंदिर है जहां दर्शन मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं.
![Kaal bhairav Mandir: 5 दिसंबर 2023 को काल भैरव जयंती है. इस दिन शिव जी रौद्र स्वरूप का प्राक्ट्य हुआ था. भारत में बाबा काल भैरव के कई प्रसिद्ध मंदिर है जहां दर्शन मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/b3f723fa7d81f66947196a45b1d74de81701149214434499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काल भैरव मंदिर
1/5
![काल भैरव मंदिर (काशी) - भारत के काल भैरव के अनेक मंदिर हैं लेकिन सबसे प्रसिद्ध मंदिर काशी में स्थित है. यहां काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है. इनके दर्शन के बिना बाबा विश्वनाथ की पूजा अधूरी मानी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/cb05dc6f5bb86a8852f34c64bf3a12b379e73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काल भैरव मंदिर (काशी) - भारत के काल भैरव के अनेक मंदिर हैं लेकिन सबसे प्रसिद्ध मंदिर काशी में स्थित है. यहां काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है. इनके दर्शन के बिना बाबा विश्वनाथ की पूजा अधूरी मानी जाती है.
2/5
![काल भैरव मंदिर (उज्जैन) - भैरव का अर्थ होता है भय का हरण करने वाला. ये शिव जी के गण और माता पार्वती के अनुचर हैं. उज्जैन के काल भैरव मंदिर में बाबा भैरव को प्रसाद में मदिर चढ़ाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/27cc4f465e4006f60292c8d59e4d96a1b9cdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काल भैरव मंदिर (उज्जैन) - भैरव का अर्थ होता है भय का हरण करने वाला. ये शिव जी के गण और माता पार्वती के अनुचर हैं. उज्जैन के काल भैरव मंदिर में बाबा भैरव को प्रसाद में मदिर चढ़ाई जाती है.
3/5
![घोड़ाखाड़ बटुक भैरव मंदिर (नैनीताल) - नैनीताल के पास ही पहाड़ी पर घोड़ाखाल का बटुक भैरव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, यहां बाबा भैरव की स्वेत गोल प्रतिमा की पूजा की जाती है, इन्हें गोलू देवता भी कहा जाता है. यहां भक्त मन्नत पूरी होने पर मंदिर में घंटी दान करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/8fd600ced646c824cc4d3e5fa7c0bed67e204.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घोड़ाखाड़ बटुक भैरव मंदिर (नैनीताल) - नैनीताल के पास ही पहाड़ी पर घोड़ाखाल का बटुक भैरव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, यहां बाबा भैरव की स्वेत गोल प्रतिमा की पूजा की जाती है, इन्हें गोलू देवता भी कहा जाता है. यहां भक्त मन्नत पूरी होने पर मंदिर में घंटी दान करते हैं.
4/5
![बटुक भैरव (नई दिल्ली) - नई दिल्ली के चाणक्य पुरी में एक कुएं के ऊपर बटुक भैरव विराजित हैं जहां दर्शन के लिए लंबी लाइन लगती है. ये प्रतिमा पांडव भीमसेन काशी से लाए थे. प्रतिमा में बाबा भैरव का सिर्फ चेहरा है, जिनकी पूजा होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f5dc27f439e58b513fa3eb9170c7c5c15ab4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बटुक भैरव (नई दिल्ली) - नई दिल्ली के चाणक्य पुरी में एक कुएं के ऊपर बटुक भैरव विराजित हैं जहां दर्शन के लिए लंबी लाइन लगती है. ये प्रतिमा पांडव भीमसेन काशी से लाए थे. प्रतिमा में बाबा भैरव का सिर्फ चेहरा है, जिनकी पूजा होती है.
5/5
![किलकारी भैरव (दिल्ली) - देश की राजधानी दिल्ली के पुराने किले पास स्थित किलकारी भैरव मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. किलकारी अर्थात किसी बच्चे का खुशी से चिल्लाना. कहा जाता है कि इस मंदिर को भी पांडवों ने बनवाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/d2ca3606ff8edb18e92576ec6479a0881c678.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किलकारी भैरव (दिल्ली) - देश की राजधानी दिल्ली के पुराने किले पास स्थित किलकारी भैरव मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. किलकारी अर्थात किसी बच्चे का खुशी से चिल्लाना. कहा जाता है कि इस मंदिर को भी पांडवों ने बनवाया था.
Published at : 28 Nov 2023 01:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)